झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

सरयू राय की किताब 'लम्हों की खता' का रांची में होगा लोकार्पण, पीएम मोदी को भेजी गई सॉफ्ट कॉपी - मेनहर्ट नियुक्ति घोटाले पर सरयू राय ने लिखी किताब

मैनहर्ट नियुक्ति घोटाला पर विधायक सरयू राय द्वारा लिखित पुस्तक 'लम्हों की खता' का विमोचन 27 जुलाई को रांची में होगा. इसको लेकर सरयू राय ने इस किताब की सॉफ्ट कॉपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अवलोकन करने के लिए भेजी है साथ ही एक सॉफ्ट कॉपी गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेजी है. साथ ही प्रधानमंत्री को पत्र के माध्यम से अपनी बातों को रखा है.

Saryu Rai book Lamhon ki khata
सरयू राय की किताब का रांची में लोकार्पण

By

Published : Jul 26, 2020, 7:19 PM IST

Updated : Jul 26, 2020, 10:25 PM IST

जमशेदपुर/रांची: जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय द्वारा मेनहर्ट नियुक्ति घोटाले पर लिखित तथ्यपूर्ण पुस्तक 'लम्हों की खाता' पुस्तक का लोकार्पण सोमवार को रांची में किया जाएगा. पुस्तक की तैयारियां पूरी कर ली गई है. जमशेदपुर में यह पुस्तक लोगों के बीच पहुंचे इसको लेकर भारतीय जन मोर्चा ने व्यापक स्तर पर तैयारियां की हैं. बाकायदा इसके लिए एक टीम भी बनाया गया है. जो गली, मोहल्ला और टोला तक पहुंचे. इस किताब की कीमत भी काफी कम रखी है, ताकि लोग इसे खरीद कर पढ़ सकें.

मैनहर्ट नियुक्ति घोटाला पर विधायक सरयू राय द्वारा लिखित पुस्तक 'लम्हों की खता' का विमोचन 27 जुलाई को राजधानी रांची में होगा. इसको लेकर सरयू राय ने इस किताब की सॉफ्ट कॉपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अवलोकन करने के लिए भेजी है. साथ ही एक सॉफ्ट कॉपी गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेजी है. साथ ही प्रधानमंत्री को पत्र के माध्यम से अपनी बातों को रखा है.

विधायक सरयू राय ने प्रधानमंत्री को पत्र में लिखा है कि झारखंड के मैनहर्ट नियुक्ति घोटाले पर मेरी पुस्तक 'लम्हों की खता' का लोकार्पण रांची में होगा. यह घोटाला झारखंड राज्य बनने के बाद का पहला बड़ा घोटाला है. जिसकी गूंज न केवल झारखंड की सत्ता के गलियारों में बल्कि पूरे राज्य में आज भी कायम है. सरयू राय ने पीएम को पत्र में लिखा कि' इस पुस्तक की सॉफ्ट कॉपी लोकार्पण के 1 दिन पहले आपकी सेवा में इस अनुरोध के साथ समर्पित कर रहा हूं कि आप 'ना खाऊंगा ना खाने दूंगा' कि अपने दृढ़ संकल्प की कसौटी पर इसकी गंभीरता से विचार करेंगे और स्वच्छ राजनीति और भ्रष्टाचार मुक्त शासन के परिपेक्ष में इस पर योग्य मंतव्य सुनिश्चित करेंगे'. यह पुस्तक शत प्रतिशत सत्य आधारित और वस्तु परक है.


जमशेदपुर पूर्वी के संयोजक अजय सिन्हा और पश्चिमी क्षेत्र के संयोजक मुकुल मिश्रा ने बताया है कि है कि दोयम दर्जा के तथाकथित भाजपाई जानते हैं कि उनके आका रघुवर दास इस पुस्तक के खलनायक हैं और घोटाला के सरगना हैं. इसलिए वे बौखला कर अनाप-शनाप हरकत कर रहे हैं. पुस्तक बाजार में आते ही उनके चेहरे पर कालिख पुत जाएगी. इसलिए कुछ लोग सरयू राय का पुतला जलाकर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं और दबाव बना रहे हैं.

ये भी पढ़ें-लातेहार मंडल कारा से दो कैदी फरार, जेल आईजी ने कहा- सुरक्षा में हुई है भारी चूक


भारतीय मोर्चा के कार्यकर्ता पुस्तक को जन-जन तक पहुंचा कर भ्रष्ट रघुवर दास की कलई खोलेंगे. सोशल मीडिया पर यह पुस्तक 1 सप्ताह से प्रसारित हो रही है. विधायक सरयू राय के कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरयू ने यह पुस्तक लिखकर जमशेदपुर की जनता से चुनाव के समय किया गया अपना एक वादा पूरा किया है.

Last Updated : Jul 26, 2020, 10:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details