झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

MLA सरयू राय और MP विद्युत वरण महतो ने किया नए विद्यापति भवन का उद्घाटन, कहा- करेंगे हर संभव मदद - विधायक सरयू राय

मिथिला सांस्कृतिक परिषद के कार्यालय परिसर में नए विद्यापति भवन का उद्घाटन जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो और जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. सांसद विद्युत वरण महतो ने परिषद की ओर से समाज के लिए किए जा रहे कार्यों की तारीफ की.

Mithila Cultural Council Jamshedpur, MP Vidyut Varan Mahato, MLA Saryu Rai, मिथिला सांस्कृतिक परिषद जमशेदपुर, सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक सरयू राय
सरयू राय

By

Published : Jan 19, 2020, 10:19 PM IST

जमशेदपुर: गोलमुरी स्थित मिथिला सांस्कृतिक परिषद के कार्यालय परिसर में नए विद्यापति भवन का उद्घाटन जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो और जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. सांसद विद्युत वरण महतो और स्थानीय विधायक सरयू राय ने इस दौरान विद्यापति के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित की.

देखें पूरी खबर

'जो भी मदद बन पड़ेगा वह जरूर करेंगे'
अपने संबोधन में जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने परिषद की ओर से समाज के लिए किए जा रहे कार्यों की तारीफ की. उन्होंने कहा कि वह इस समाज के लिए खड़ा रहेंगे और जो भी मदद बन पड़ेगा वह जरूर करेंगे.

ये भी पढ़ें-संदेहास्पद स्थिति में मिला BCCL कर्मी का शव, 3 दिन से था लापता

'हर सुख दुख में खड़े रहेंगे'
वहीं, अपने संबोधन में स्थानीय विधायक सरयू राय ने कहा कि जमशेदपुर में मिथिला सांस्कृतिक परिषद की अलग पहचान है. यह परिषद के कार्यों के कारण ही संभव हो पाया है. उन्होंने अपने भाषण में उपस्थित लोगों को भरोसा दिलाया है कि वे परिषद को पहले की तरह मदद करते रहेंगे और हर सुख दुख में खड़े रहेंगे.

ये भी पढ़ें-बिजली की खराब स्थिति को लेकर सीएम हेमंत गंभीर, मुख्य सचिव ने लगाई अधिकारियों की क्लास

ज्ञापन सौंपा
कार्यक्रम के दौरान मिथिला सांस्कृतिक परिषद के सदस्यों ने सांसद विद्युत वरण महतो और विधायक सरयू राय को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में मांग की गई है कि गोलमुरी स्थित टेमप्लेट चौक का नाम विधापति चौक किया जाए और इसके लिए परिषद को अनुमति दी जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details