झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

'मोदी जी को वोट दिया, अब घर क्यों तोड़ रहे हैं' - jharkhand news

जमशेदपुर के बागबेड़ा क्षेत्र के संजय नगर के घरों को तोड़े जाने का नोटिस मिलने पर लोगों में आक्रोश है. लोगों ने अपने घरों को बचाने के लिए जिला उपायुक्त से गुहार लगाई है.

संजय नगर के लोग सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए

By

Published : Jun 14, 2019, 9:26 AM IST

जमशेदपुर: जिला के बागबेड़ा थाना क्षेत्र स्थित संजय नगर वासियों ने अपना घर बचाने के लिए जिला उपायुक्त से न्याय की गुहार लगाई है. बस्ती वालों का कहना है कि मोदी जी को वोट दिया और अब चुनाव के बाद घर तोड़ने का नोटिस उन्हें दे दिया गया. उनका कहना है कि चालीस साल से वो यहां रहते है, ऐसे में अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वो आंदोलन करेंगे.

देखें पूरी खबर

जमशेदपुर बागबेड़ा क्षेत्र के ट्राफिक कॉलोनी संजय नगर के घरों को तोड़े जाने का नोटिस मिलने के बाद बस्ती वालों ने अपना घर बचाने के लिए जिला उपायुक्त से न्याय की गुहार लगाई है. इस बारे में बस्ती वालों ने जिला उपायुक्त को घर बचाने के लिए लिखित मांग पत्र भी सौंपा है.

ये भी पढ़ें-झोपड़पट्टी में रहने वालों को पक्का मकान का प्रस्ताव, 200 परिवारों में खुशी का माहौल

बता दे कि संजय नगर में पांच सौ से अधिक परिवार रहते है. इसमें आबादी एक हजार से ज्यादा है. रेलवे द्वारा उन्हें 28 जून तक बस्ती खाली करने का नोटिस जारी किया गया है. बस्ती वालों का नेतृत्व कर रही कांग्रेस नेता उषा देवी ने बताया कि चालीस साल से अधिक समय से बस्ती में लोग रहते है. सभी डेली कमाने खाने वाले लोग है. इन सबने मोदी जी को वोट दिया और अब उन्हें घर तोड़ने का नोटिस जारी किया गया है. ऐसे में ये गरीब कहां जाएंगे. उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने इन गरीबों की नहीं सुनी, तो बस्ती वाले आंदोलन करने को तैयार है.

चुनाव में पहली बार वोट करने वाली युवा मतदाता रौशनी कुमारी ने बताया कि उसने मोदी जी को वोट दिया, लेकिन उनके साथ ऐसा होगा ये सोचा नहीं था. उसने कहा कि अब वो किधर जाए, यह सरकार गरीबों को बसाए उजाड़े नहीं. वहीं, बस्ती में रहने वाली महिलाओं में आक्रोश है. उनका कहना है कि तीस-चालीस साल से वो लोग यहां रह रहे है. उनका राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड सब यहां का ही है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उनकी बात कोई विधायक सांसद नहीं सुन रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details