झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर में 21 जोड़े ने लिए सात फेरे, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने दिया आशीर्वाद - जमशेदपुर में 21 जोड़े की हुई शादी

जमशेदपुर में 21 जोड़े ने अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए. सभी जोड़ों की शादी के कराने के लिए हरिद्वार से पुरोहितों को बुलाया गया था. मौके पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने नए जोड़े को आशीर्वाद दिया.

samuhik vivah Organized in Jamshedpur
21 जोड़े ने लिए सात फेरे

By

Published : Feb 16, 2020, 8:57 PM IST

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम में एक निजी संस्था की ओर से ग्रामीण परिवेश में रहने वाले 21 युवक-युवतियों का बिष्टुपुर के श्रीराम मंदिर परिसर में सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया. हरिद्वार से आए पुरोहितों ने वैदिक पद्धति के अनुसार वैवाहिक अनुष्ठान को संपन्न कराया है. मौके पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने नए जोड़े को आशीर्वाद दिया और कहा है कि इस तरह का काम एक मिसाल है. वहीं मंच के अध्यक्ष ने कहा है कि सभी नए जोड़े को सामान दिए गए हैं साथ ही एक लाख का दुर्घटना बीमा भी कराया गया है, जिसमें नॉमिनी दुल्हन को बनाया गया है.

देखें पूरी खबर

जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित श्रीराम मंदिर परिसर में कोल्हान के ग्रामीण परिवेश में रहने वाले 21 युवक-युवतियों का सामूहिक विवाह कराया गया. हरिद्वार से आये 21 पुरोहितों द्वारा वैवाहिक अनुष्ठान को वैदिक पद्दति के अनुसार संपंन्न कराया गया है. सामूहिक विवाह में भारत सरकार में अर्जुन मुंडा शामिल हुए.

ये भी पढ़ें-ग्रामीण इलाकों से पलायन रोकने और रोजगार देने के लिए नई योजनाओं को लॉन्च करेगी सरकार: आलमगीर आलम

कोल्हान के तीनों जिलों के अलग-अलग गांव में मुखिया की सहायता से मंच ने गरीब परिवार का चयन किया है. लड़का और लड़की दोनों के परिवार वालों की सहमति से आयोजन किया गया. मंच की ओर से सभी नवविवाहितों को दैनिक इस्तेमाल के सामान के कपड़े, आभूषण, मंगलसूत्र के साथ अन्य कई सामान भी दिये गये हैं. शहर के कई प्रबुद्ध सामूहिक विवाह के गवाह बने. विवाह संपन्न होने के बाद नवविवाहितों ने केंदीय मंत्री अर्जुन मुंडा का आशीर्वाद लिया और अर्जुन मुंडा ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा है कि इस तरह का काम एक मिसाल है, ऐसे काम से समाज का मनोबल बढ़ता है. यह उत्तम कोटि का पूनीत कार्य है. मौके पर नए जोड़े को सामान के साथ-साथ उनका एक लाख का दुर्घटना बीमा भी कराया गया है. जिसमें नॉमिनी दुल्हन को बनाया गया है. इस तरह के आयोजन से दहेज प्रथा पर अंकुश लगेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details