जमशेदपुर: लौहनगरी के जुगसलाई थाना क्षेत्र में रहने वाली एक सहिया को पुलिस ने जुगसलाई सामुदायिक चिकित्सा केंद्र के अकाउंटेंट के चेंबर से चुराए गए चेक बुक का गलत इस्तेमाल करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. मामले में पुलिस ने बताया है कि सहिया अपबे कर्ज को चुकाने के लिए चोरी के चेक बुक का इस्तेमाल कर रही थी.
बैंक ने चेक रद्द किया
मामले में जुगसलाई थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि सहिया जुगसलाई स्थित सामुदायिक चिकित्सा केंद्र में काम करती है और इस दौरान चिकित्सा केंद्र के अकाउंटेंट के चेंबर से चेक बुक को चोरी कर अपने घर ले गई. पुलिस ने बताया कि सहिया कई लोगों से कर्ज ली हुई थी और कर्ज चुकाने के लिए चेक में अपना हस्ताक्षर कर लोगों को चेक दिया था. लेकिन बैंक में चेक जमा करने के बाद चेक रद्द कर दिया गया और इसकी जानकारी चिकित्सा केंद्र के अकाउंटेंट को मैसेज के जरिए मोबाइल में मिली.