जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे स्टेशन परिसर में एक लावारिस बैग के मिलने से अफरा तफरी का माहौल बन गया. घंटों बाद बैग के मालिक के पहुंचने पर लोगों ने राहत की सांस ली. आरपीएफ अधिकारी ने बताया कि बैग का मालिक का पता चल गया है और जांच के बाद बैग उसके हवाले कर दिया गया है.
पुलिस की पैनी नजर
भारत-पाक सीमा के वर्तमान हालात पर देश में अलर्ट जारी है. रेलवे स्टेशन से लेकर एयरपोर्ट तक सभी आने जाने वालों पर पुलिस नजर बनाए हुए हैं. जमशेदपुर टाटानगर रेलवे स्टेशन परिसर में देर रात एक लावारिस बैग के मिलने से हड़कंप मच गया. बैग की सूचना मिलने पर जीआरपी और आरपीएफ तुरंत हरकत में आ गए.
उड़ने लगी अफवाह
इस दौरान कई तरह की अफवाहें उड़ती रही. घंटों बाद एक यात्री द्वारा टाटानगर जीआरपी में आकर बैग गुम होने की जानकारी दी गई. जब उसे वह बैग दिखाया गया उसने बैग को अपना बताया, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.
अफरा-तफरी का माहौल
दरअसल, जयपुर शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन से काम के सिलसिले में राजस्थान से आए चार युवक टाटानगर रेलवे स्टेशन पर उतरे और कंपनी की गाड़ी पर सवार होकर चले गए. इस दौरान उनका बैग वहीं छूट गया.इधर, एक बैग लावारिस अवस्था में स्टेशन परिसर में पड़ा देख कई तरह की अफवाह उड़ गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
राहत की सांस
चारो युवक जिस होटल में ठहरे थे वहां पहुंचने के बाद उन्होंने पाया कि उनके एक साथी का बैग नहीं है और बैग की तलाश में वह स्टेशन पहुंचे. जहां आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने उन्हें वो बैग दिखाया जिसे वो पहचान गए. जांच पड़ताल कर बैग उनके हवाले कर आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने राहत की सांस ली.
ये भी पढ़ें-रांची में पत्रकारों पर जानलेवा हमला, दो आरोपी भेजे गए जेल
जॉइंट ऑपरेशन
मामले में आरपीएफ अधिकारी असीम राजा ने बताया कि देश की सीमा पर वर्तमान हालात पर सभी जगहों पर अलर्ट जारी है. सभी आने जाने वाले यात्रियों पर नजर रखी जा रही है और स्टेशन परिसर में लावारिस बैग के मिलने से जीआरपी की मदद से जॉइंट ऑपरेशन चलाया गया.