जमशेदपुर: जुगसलाई स्थित राजस्थान सेवा सदन में एक मरीज की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ. दरअसल बागबेड़ा गांधीनगर निवासी 46 वर्षीय राज कुमार ठाकुर को परिजनों ने रविवार रात तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया था. सोमवार सुबह उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. इसकी जानकारी पाकर परिजनों के साथ बागबेड़ा के कई लोग अस्पताल पहुंचे और लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया.
डॉक्टर पर मामला दर्ज
इस दौरान अस्पताल प्रबंधन और परिजनों के बीच काफी देर तक बहस हुई. बाद में हंगामा होने की सूचना पर घटनास्थल पर जुगसलाई पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया. मृतक के बेटे पंकज कुमार ठाकुर ने इलाज करने वाले डॉक्टर विजय शंकर पर लापरवाही बरतने का मामला दर्ज कराया है.