झारखंड

jharkhand

मरीज की मौत के बाद परिजनों का अस्पताल में हंगामा, डॉक्टर के खिलाफ कराया FIR

By

Published : Oct 15, 2019, 7:45 AM IST

जुगसलाई स्थित राजस्थान सेवा सदन में मरीज की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज कराया है.

अस्पताल में हंगामा

जमशेदपुर: जुगसलाई स्थित राजस्थान सेवा सदन में एक मरीज की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ. दरअसल बागबेड़ा गांधीनगर निवासी 46 वर्षीय राज कुमार ठाकुर को परिजनों ने रविवार रात तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया था. सोमवार सुबह उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. इसकी जानकारी पाकर परिजनों के साथ बागबेड़ा के कई लोग अस्पताल पहुंचे और लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया.

देखें पूरी खबर

डॉक्टर पर मामला दर्ज
इस दौरान अस्पताल प्रबंधन और परिजनों के बीच काफी देर तक बहस हुई. बाद में हंगामा होने की सूचना पर घटनास्थल पर जुगसलाई पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया. मृतक के बेटे पंकज कुमार ठाकुर ने इलाज करने वाले डॉक्टर विजय शंकर पर लापरवाही बरतने का मामला दर्ज कराया है.

ये भी पढ़ें-पूर्व विधायक सावना लकड़ा का निधन, कांग्रेस कार्यकर्ता कर रहे राजकीय सम्मान की मांग

इंसाफ चाहिए
बेटे ने बताया कि पिता को दस्त और उल्टी की शिकायत होने पर वे लोग सबसे पहले खासमहल स्थित सदर अस्पताल लेकर गए. यहां दवा लेने के बाद वो वापस घर आ गए. इसके बाद तबीयत फिर से खराब होने पर रविवार को राजस्थान सेवा सदन में भर्ती करवाया गया. उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह अस्पताल में जब वे पहुंचे तो पिता की मौत की खबर मिली. मृतक के परिजनों का कहना था कि उन्हें मुआवजा नहीं चाहिए, इंसाफ चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details