झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

घाटशिला: वैक्सीनेशन सेंटर पर हुआ जमकर बवाल, लौटे स्वास्थ्यकर्मी

ruckus-at-vaccination-center-in-ghatshila
घाटशिला में वैक्सीनेशन सेंटर पर बवाल

By

Published : May 8, 2021, 12:03 PM IST

Updated : May 8, 2021, 5:54 PM IST

11:54 May 08

घाटशिला में वैक्सीनेशन सेंटर पर बवाल

देखें पूरी खबर

घाटशिला,जमशेदपुर:कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रशासन ने घाटशिला प्रखंड के लोगों को कोरोना वैक्सीन दिलाने के लिए जेसी हाई स्कूल परिसर में वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया था.
सेंटर पर वैक्सीन लेने के लिए सुबह से ही ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. सेंटर पर पहले वैक्सीन लेने के चक्कर में लोगों और स्वास्थ्यकर्मियों के बीच बहस हुई. इसके बाद मामले को बिगड़ता देख स्वास्थ्यकर्मी सेंटर से वापस अनुमंडल अस्पताल लौट गए. इसको लेकर ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा.
 

ये भी पढ़ें-साहिबगंज: रूपा तिर्की की मौत के बाद गुस्से में लोग, सीएम से सीबीआई जांच की अनुशंसा करने की मांग

कर्मचारियों ने कहा कि माफी मांगें

वैक्सीन लेने वाले लोगों ने स्वास्थ्य विभाग पर आरोप लगाया कि अपने चहेते लोगों को पहले वैक्सीन दी गई. इसीलिए आम लोगों ने इसका विरोध किया. फलस्वरूप सेंटर पर भारी बवाल हो गया. सेंटर पर बवाल की सूचना पाकर घाटशिला एसडीपीओ, बीडीओ और दंडाधिकारी सेंटर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. इसके साथ ही उपस्थित लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. पदाधिकारीयों ने सेंटर से वापस लौटे स्वास्थ्य कर्मियों को दोबारा वापस बुलाना चाहा, लेकिन स्वास्थ्यकर्मियों ने आने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया है. महिला कर्मचारियों के साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया. जब तक उनसे माफी नहीं मांगी जाएगी, तब तक वो सेंटर नहीं आएंगे. 

इस पर घाटशिला एसडीपीओ ने स्वास्थ्यकर्मियों को आश्वस्त किया कि हंगामा करने वाले व्यक्ति की पहचान करेंगे और कानूनी कार्रवाई करेंगे. तब जाकर स्वास्थ्यकर्मियों ने एसडीपीओ की बात मानकर दोबारा कार्य शुरू किया. वहीं, लोगों का कहना है कि घाटशिला प्रखंड में केवल एक जगह वैक्सीनेशन कैंप लगाने के कारण ही विवाद हुआ. पहले जैसे पंचायत स्तर पर वैक्सीन दी जा रही थी, यदि उस स्तर पर अभी भी दी जाएगी तो लोग हंगामा नहीं करेंगे. इस मामले में अनुमंडल के दंडाधिकारी का कहना है कि लोगों की गलतफहमी के कारण इस तरह का विवाद हुआ.

Last Updated : May 8, 2021, 5:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details