जमशेदपुर: शहर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में राहगीरों से चेन और मोबाइल छिनतई करने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवकों के पास से 6 मोबइल, सोने की चेन और छिनतई के समय उपयोग किया जाना वाला बाइक बरामद किया गया है. जमशेदपुर एसएसपी के निर्देश पर बिष्टुपुर थाना की पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
जमशेदपुर में छिनतई करने वाले गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार, एसएसपी के निर्देश पर हुई कार्रवाई
जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में छिनतई करने वाले गिरोह के तीन बदमाशों गिरफ्तार कर लिया गया है. जमशेदपुर एसएसपी के निर्देश पर बिष्टुपुर पुलिस ने टीम गठित कर कार्रवाई की है.
इसे भी पढ़ें:रामगढ़ में बाइक सवार अपराधियों ने दिया छिनतई की घटना को अंजाम, बैंक से पैसे निकालकर जा रहे थे व्यवसायी
बिष्टुपुर थाना प्रभारी विष्णु राऊत ने बताया कि हाल के दिनों में बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में छिनतई के काफी मामले सामने आए थे. उसी के मद्देनजर जमशेदपुर एसएसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया. टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के अलग अलग स्थानों से तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों में एमजीएम थाना के नरगा का रहने वाला नदंन पटनायक उर्फ छोटू पटनायक, बर्मा माइंस थाना क्षेत्र के लालबाबा फाउड्री का रहने वाला शुभम कुमार शर्मा उर्फ बाबू और मानगो के दाईगुट्टू का रहने वाला आदित्य कुमार तिवारी शामिल है. उन्होंने बताया कि सभी शातिर बदमाश हैं और उनलोगों के खिलाफ अलग-अलग थाना में मामला दर्ज है. उन्होंने बताया कि उनके पास से 6 लूटे गए मोबाइल के साथ एक सोने की चेन और लूट के समय उपयोग किया जाने वाला बाइक बरामद किया गया है. उन्होनें कहा कि इस गिरोह के और भी सदस्य हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है.