जमशेदपुर: शहर में छिनतई करने वाले गिरोह का आतंक जारी है. बिस्टुपुर थाना अंतर्गत बाग ए जमशेद के पास बाइक सवार बदमाशों ने बाराद्वारी और सोनारी निवासी दो महिला से चैन और नकद दस हजार रूपये की है. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.
जमशेदपुर में नहीं थम रहा अपराध, बाइक सवार अपराधियों ने एक साथ 2 महिलाओं को बनाया निशाना - robbery with women
जमशेदपुर के बाग ए जमशेद के पास बाइक सवार बदमाशों ने एक साथ 2 महिलाओं के साथ छिनतई की घटना को अंजाम दिया. पहली महिला से मोबाइल और पर्स छिना फिर थोड़ी दूर पर दूसरी महिला से भी मोबाइल छीन लिया.
बाराद्वारी निवासी महिला बुधवार की रात बाइक पर पीछे बैठकर बिस्टुपुर से अपने घर की ओर जा रही थी, तभी बाग ए जमशेद के पास अचानक पीछे से आ रहे बाइक सवार दो बादमाशों ने महिला से मोबाइल और पर्स छिनकर भाग निकले, जिसके बाद बदमाशो ने थोड़े दूर जाकर एक स्कूटी सवार महिला से मोबाइल छीन लिया. महिला के शोर मचाने के बाद आस-पास के लोग जुटे लेकिन तब तक बाइक सवार बदमाश भाग निकले थे.
घटना के बाद पीड़ित महिला ने बिस्टुपुर पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पीड़िता ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है.