जमशेदपुर: जिले के चाकुलिया थाना क्षेत्र में बहरागोड़ा-चाकुलिया मुख्य मार्ग के लोधाशोली गांव के पास अनियंत्रित बाइक सवारों ने एक युवक को धक्का मार दिया. इस क्रम में भागने के दौरान बाइक एक मकान से जा टकरायी. जिसके बाद युवक समेत बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए.
अनियंत्रित बाइक ने युवक को मारा धक्का, युवक समेत बाइक सवार गंभीर रूप से घायल - Behragowda-Chakulia main road
जमशेदपुर में एक अनियंत्रित बाइक ने पहले एक युवक को धक्का मारा, फिर बाइक एक मकान से जा टकरायी. इस दौरान युवक समेत बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है.
जमशेदपुर में सड़क दुर्घटना
ये भी पढ़ें-कम दर में किसानों को बिजली मुहैया कराएगी प्रशासन, दूर होगी किसानों की परेशानी
बाइक पर तीन युवक सवार थे. मकान में बाइक के टकराने से तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वहीं, बाइक से धक्का लगने वाले युवक का पैर टूटने की सूचना है. घायलों को इलाज के लिए चाकुलिया के सीएचसी में भर्ती कराया गया है.