जमशेदपुर: शहर से तकरीबन 25 किलोमीटर दूर बोड़ाम थाना के बस स्टैंड के पास सड़क दुर्घटना में एक युवक और 18 वर्षीय युवती की मौत हो गई. जबकि 10 से अधिक लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. जिनका इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है. वहीं, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
जमशेदपुर: सड़क दुर्घटना में दो की मौत, 10 से अधिक लोग घायल - सड़क दुर्घटना में दो की मौत
जमशेदपुर के बोड़ाम थाना क्षेत्र में मजदूरों से भरी पीकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें दो मजदूरों की मौके पर मौत हो गई और 10 से अधिक लोग घायल हो गए.
ये भी देखें- घाटशिला: महागठबंधन झामुमो प्रत्याशी समीर महंती की जमानत याचिका खारिज, चुनाव की राह में मुश्किल
जानकारी के अनुसार सभी मजदूर घाटशिला से छत ढलाई का काम कर अपने घर की और जा रहे थें. तभी अनियंत्रित होकर पिकउप वैन पलट गई. जिसमें दो की मौत और 10 से अधिक लोग घायल हो गए. सर और चेहरे पर गम्भीर चोटें आने की वजह से मौके पर ही दोनों ने दम तोड़ दिया. इधर अन्य घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. छानबीन के दौरान मृतकों की पहचान रोहित सोरेन, सुकुर्माणि सोरेन बोड़ाम थाना क्षेत्र के दबोनि गांव के निवासी के रूप में हुई है.