झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

घाटशिलाः रफ्तार का कहर, ट्रक की चपेट में आने से 2 लोगों दर्दनाक मौत - Jamshedpur News

जमशेदपुर के घाटशिला में एक सड़क हादसे में 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

घाटशिला में 2 लोगों की ट्रक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत

By

Published : Aug 2, 2019, 10:34 PM IST

जमशेदपुर/घाटशिला: जिले के कापागोड़ा के पास स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 18 पर सड़क पार करते वक्त एक बाइक सवार तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया. हादसे में 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

घाटशिला में 2 लोगों की ट्रक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत

बताया जा रहा है कि कार्तिक दास (50) और अशोक गिरी (55) दोनों एक ही गांव में पड़ोस में रहते थे. दोनों मुसाबनी से टाटा चलने वाली एशियन बस में ड्राइवर थे. घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया है. शवों के घर पहुंचते ही गांव और परिवार में कोहराम मच गया.

दुर्घटना की खबर मिलते ही जनप्रतिनिधियों में जिला परिसद सदस्य पूर्णिमा कर्मकार, प्रमुख हीरामणी मुर्मू, मुखिया समन्वय समिति अध्यक्ष कन्हाई मुर्मू, पूर्व मुखिया हीरा लाल और राजनीतिक दल से जनतांत्रिक मोर्चा के शेख अखिरुद्दीन समेत कई सदस्य शोकाकुल परिवार से मिले. उन्होंने परिजनों को सांत्वना देते हुए सरकारी प्रावधान के अनुसार मिलने वाली मुआवजा राशि दिलाने का भरोसा दिलाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details