झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

लॉकडाउन के दौरान रिक्शा चालक दिखे सड़कों पर, रोजी-रोटी के लिए परेशान - जमशेदपुर के साकची गोलचक्कर

लॉकडाउन होने के कारण रिक्शा चालकों के पास रोजी-रोटी की समस्या आ खड़ी हुई है. रिक्शा चालक रोजाना अपने और परिवार के लिए जमशेदपुर के साकची गोलचक्कर आकर खाना की व्यवस्था करते हैं.

Rickshaw drivers struggling for food during lockdown
रिक्शा चालक

By

Published : Apr 7, 2020, 10:53 AM IST

जमशेदपुर: एक तरफ कोरोना लॉकडाउन के कारण सारी चीजें बंद हैं तो वही दूसरी ओर रिक्शा चालक सड़कों पर नजर आ रहें हैं. रिक्शा चालक रोज रिक्शा चलाकर अपना और परिवार चलाता था लेकिन इस लॉकडाउन के कारण कमाई भी बंद हो गई है. वह इस विकट परिस्थिति में जमशेदपुर के साकची गोलचक्कर में रोजाना पहुंच कर खाने की व्यवस्था करता है.

देखें पूरी खबर

बता दें कि लॉकडाउन के पहले वह हर दिन दो से तीन सौ कमा लेता था. उस पैसे से वह अपना और परिवार का पेट भर लेता था लेकिन लॉकडाउन के बाद कमाई उसकी बंद हो गई हैं. लेकिन उसे जानकारी हुई कि साकची चौक में लोगों को खाना दिया जाता है तो वह रिक्शा सहित साकची गोलचक्कर पहुंचा जाता और अपने और परिवार के लिए खाना की व्यवस्था आने वाले लोगों से कर लेता है.

वही हाल हजारीबाग के रहने वाले द्वारिका यादव का है जो जमशेदपुर में कई सालों से रिक्शा चलाते आ रहे हैं लेकिन लॉकडाउन होने के कारण उसकी भी कमाई बंद हो गई है. वे खाने के समय साकची गोलचक्कर आ जाते हैं, जहां उन्हें दो समय का भोजन मिल जाता है. हालांकि द्वारिका को इस बात का भी इंतजार है कि सरकार उन लोगों के लिए कुछ आर्थिक रूप से भी मदद करें.

वैसे तो पठारी क्षेत्र होने के कारण जमशेदपुर में रिक्शा काफी कम चला करती है लेकिन लॉकडाउन होने के कारण यहां के रिक्शा चालकों के पास रोजी-रोटी की समस्या आ खड़ी हुई है. हालांकि सरकार का दावा है कि इस विकट परिस्थिति में कोई व्यक्ति को भूखा रहने नहीं दिया जाएगा और सरकार इस दिशा में काम भी कर रही है.

ये भी देखें-कार्यकर्ताओं के परिश्रम, त्याग और समर्पण की भावना ने पार्टी को राजनीति के शिखर तक पहुंचाया: रघुवर दास

हालांकि इन्हें खाना तो मिल जा रहा है लेकिन अन्य कामों में पैसों की आवश्यकता होती है. खैर लॉकडाउन के समाप्त होने का इंतजार आम लोगों की तरह इन रिक्शा चालकों को भी है ताकि वे फिर से पहले की तरह पैसा कमा सके और परिवार का ख्याल रख सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details