झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर: डीसी की अध्यक्षता में कोविड-19 पर समीक्षा बैठक, अफसरों को नियमों का पालन कराने का निर्देश - review meeting regarding covid-19 in jamshedpur

जमशेदपुर जिला सभागार में डीसी ने विधि व्यवस्था और कोविड-19 अंतर्गत एमएचए के निर्देशों के अनुपालन से संबंधित मामलों की समीक्षा की. इस दौरान डीसी ने कई दिशा-निर्देश दिए.

review meeting regarding law and order and covid-19 in jamshedpur
जिला सभागार

By

Published : Dec 13, 2020, 12:02 PM IST

जमशेदपुर: जिला सभागार में उपायुक्त सूरज कुमार की अध्यक्षता में विधि व्यवस्था और कोविड-19 अंतर्गत एमएचए के निर्गत निर्देशों के अनुपालन से संबंधित विषय की समीक्षा की गई. इस अवसर पर उपायुक्त सूरज कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए यह अनिवार्य है कि सभी लोग 2 गज यानी कम से कम 6 फीट की दूरी और मास्क का प्रयोग अवश्य करें. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और सभी इंसीडेंट कमांडर को निर्देश का अनुपालन कराने का निर्देश दिया है.

उपायुक्त ने अफसरों के कसे पेच

  • उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जो भी व्यक्ति कोविड-19 के मद्देनजर जारी किए गए दिशा निर्देशों का अनुपालन नहीं करते हैं उन्हें नोटिस दें. उन्होंने होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों के संबंध में कहा कि सभी इंसीडेंट कमांडर होम आइसोलेशन में रहने वाले व्यक्तियों से अंडरटेकिंग फार्म प्राप्त करें और नियमित रूप से उन पर नजर रखें. जिससे कि संक्रमण से आम लोग बच सकें.
  • उपायुक्त ने कहा कि शादी समारोह में काफी लोग इकट्ठे हो रहे हैं. इस पर भी इंसिडेंट कमांडर को सख्ती से नियमों का अनुपालन कराने का निर्देश दिया है. सभी इंसिडेंट कमांडर को कंटेनमेंट क्षेत्र चिन्हित करने को भी कहा है.
  • उपायुक्त ने एमएचए की गाइडलाइन का सख्ती से अनुपालन कराने का निर्देश सभी इंसीडेंट कमांडर को दिए और सभी क्षेत्रों में एक एक घंटा प्रतिदिन सघन जांच अभियान चलाने का भी आदेश दिए. उपायुक्त ने कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम जिले में कोरोना सैंपल कलेक्शन के बाद जांच पेंडिंग नहीं रहे, यह सुनिश्चित करेंगे.
  • रात 10:00 बजे के बाद लाउडस्पीकर नहीं बजाने और निर्धारित समय तक भी बजाते हैं तो तय डेसिबल में बजाने का निर्देश दिया है, जो नियमों का अनुपालन नहीं करेंगे वैसे लोगों के पर एफआईआर दर्ज कराते हुए उनका लाउडस्पीकर को जब्त करने का निर्देश दिया.
  • एसपी सिटी और एडीएम लॉ एंड ऑर्डर को निर्देश दिया कि पुलिस फोर्स और प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को प्रशिक्षण देकर हर क्षेत्र में वीडियोग्राफी कराएं, जो लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, उन्हें चिन्हित करते हुए उन पर कार्रवाई करें. होटल, रेस्टोरेंट, मॉल पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देश दिया गया.
  • उपायुक्त ने संबंधित क्षेत्र के प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि हाट बाजार के दिनों में स्वयं जाकर लोगों को जागरूक करें, नहीं मानने पर कार्रवाई भी करें. उपायुक्त ने कहा कि जो व्यक्ति दूसरे राज्य से जिले में आ रहे हैं उन पर सर्विलांस टीम को निगरानी रखने का निर्देश दिया है ताकि कोरोना संक्रमण के लक्षण की स्थिति में उनको चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई जा सके.
  • उपायुक्त ने जिला नियंत्रण कक्ष के संबंध में अपर जिला दंडाधिकारी(विधि व्यवस्था) से जानकारी मांगी है. जिस पर अपर जिला दंडाधिकारी ने बताया कि जिला नियंत्रण कक्ष व्यवस्थित रूप से संचालित किया जा रहा है. प्रत्येक दिन होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों को फोन कर स्थिति की जानकारी प्राप्त की जाती है और उसे साइट पर अपलोड भी किया जाता है.
  • उपायुक्त ने विधि व्यवस्था से संबंधित विषय की समीक्षा की. पुलिस विभाग को निर्देश दिया गया कि वैसे क्षेत्र जहां पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हुए हैं, उन्हें चिन्हित कर जल्द से जल्द कैमरे लगवाना सुनिश्चित किया जाए. जिससे कि क्राइम पर नियंत्रण में आसानी हो.
  • उपायुक्त ने तीनों नगर निकाय के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जितने भी सब्जी मंडी हैं उन सभी के पास टॉयलेट बनाना सुनिश्चित करें.

ये भी पढ़े-लालू से मिले इस्लामपुर विधायक राकेश रौशन, कहा- जनमत की चोरी कर बिहार में एनडीए की सरकार


बैठक में पुलिस अधीक्षक नगर सुभाष चंद्र जाट, अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम नीतीश कुमार सिंह, निदेशक डीआरडीए सौरव कुमार सिन्हा, अपर जिला दंडाधिकारी(विधि व्यवस्था) नंदकिशोर लाल, एसीएमओ डॉ साहिर पाल, आईडीएसपी प्रभारी डॉ. असद, पुलिस उपाधीक्षक हेडक्वार्टर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी प्रमोद राम और सविता टोपनो, अंचलाधिकारी अनुराग तिवारी और कामिनी कौशल लकड़ा और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details