जमशेदपुर: वीमेंस कॉलेज में रविवार को शोध प्रवेश परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हो गई. डॉ. शुक्ला महांती ने बताया कि ग्यारह विषयों में पीएचडी की 78 और एमफिल की 28 सीटों के लिए हुई. कुल 189 परीक्षार्थीयों ने प्रवेश परीक्षा दी. जिसमें से 20 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.
ये भी पढ़े-BJP ने साधा महागठबंधन सरकार पर निशाना, कहा- हर मोर्चे पर विफल
एमफिल और नेट या दोनों में से कोई एक योग्यता रखने वाली छात्राओं को प्रवेश परीक्षा से मुक्त रखा गया है. वे तीसरे चरण में होने वाले साक्षात्कार में सीधे शामिल होंगी. प्रवेश परीक्षा दो पालियों में हुई. 10.30 से 11.30 तक सामान्य अध्ययन और 12.30 से 01.30 तक मूल विषय की परीक्षा हुई.
कोल्हान विश्वविद्यालय की तरफ से डीएसडब्ल्यू डाॅ टी. सी. के. रमण बतौर ऑब्जर्वर अधिकृत किये गये थे. परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त संपन्न हुई. प्राचार्या स्वयं पूरी प्रक्रिया की माॅनिटरिंग कर रही थीं.