जमशेदपुरः एसीबी की टीम ने सरायकेला-खरसावां के ग्रामीण विकास विभाग के जूनियर इंजीनियर सुरेश प्रसाद वर्मा को घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है. दरअसल, सुरेश प्रसाद ने बिल पास करने के लिए 10 हजार रुपए की मांग की थी, जिसे लेते वक्त रंगे हाथ गिरफ्तार किए गए.
ये भी पढ़ें-चतरा में चुनाव से पहले नक्सलियों की साजिश नाकाम, लैंडमाइंस और विस्फोटक बरामद
जूनियर इंजीनियर की गिरफ्तारी मानगो स्थित बृजवासी मिष्टान भंडार के पास से हुई है. इंजीनियर के खिलाफ साकची के रहने वाले मां जय माता दी इंटरप्राइजेज के विकास कुमार शर्मा ने एसीबी से शिकायत की थी.
गौरतलब है कि विभाग के ठेकेदार विकास शर्मा ने पीसीसी सड़क का निर्माण किया था. जिसकी कुल लागत 11.54 लाख थी. इसमें से सात लाख रुपये बिल बकाया था. बकाया बिल पास करने के नाम पर सुरेश वर्मा ने पहले 28 हजार रुपये की मांग की थी. लेकिन बात दस हजार रुपये में बनी फिर सुरेश ने विकास को पहले साकची क्षेत्र में बुलाया, जहां ऐन वक्त पर उसने जगह बदलते हुए विकास को मानगो में बुला लिया. इस दौरान एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए सुरेश प्रसाद को रंगे हाथ पकड़ लिया.