जमशेदपुर: लॉकडाउन के दौरान होटल अल्कोर में देह व्यापार का मामला सामने आया था. अब जाकर इस मामले पर होटल के मालिक राजीव दुग्गल की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि वे मानते हैं कि लाॅकडाउन का उल्लंघन किया गया है. लेकिन देह व्यापार की बात सरासर गलत है, उन्होंने आगे कहा कि वे क्या उनका परिवार इस प्रकार के कार्यों का विरोध करता है.
बता दें कि लाॅकडाउन के उल्लंघन के साथ-साथ देह व्यापार के आरोप मे हाल ही में राजीव दुग्गल को उच्च न्यायालय ने इस आरोप से जमानत पर रिहा कर दिया है. फिलहाल मामला न्यायायल में विचाराधीन है. दुग्गल ने कहा कि उन्हें अदालत पर पूरा भरोसा है. उन्होंने जिला प्रशासन से गुजारिश की है कि जिला प्रशासन उनकी कंपनियों का व्यवसाय और उनका संचालन करने की अनुमति दे.