झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड के दो तीरंदाज की MP में मौत, जमशेदपुर से पिता हुए रवाना, मां-बहन को नहीं दी कोई जानकारी - मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश के शहडोल में हुए सड़क हादसे में झारखंड के दो इंटरनेशनल प्लेयर्स की मौत हो गई है. उनकी मौत के बाद उनके घर में मातम पसरा है.

तीरंदाज जसपाल सिंह

By

Published : Feb 6, 2019, 5:59 PM IST

जमशेदपुर: मध्य प्रदेश के शहडोल में सड़क हादसे में मारे गए झारखंड के अंतर्राष्ट्रीय तीरंदाज जसपाल सिंह के घर जैसे ही यह खबर पहुंची पूरे इलाके में मातम पसर गया. इस जानकारी मिलने के बाद परिजन इतने दुखी हैं कि किसी अनहोनी की आशंका के कारण जसपाल की मां और बहन को यह दर्दनाक खबर नहीं बताई है.

जसपाल सिंह के पिता को जैसे ही हादसे की खबर मिली वह अन्य परिजनों के साथ शहडोल के लिए रवाना हो गए. कहा जा रहा है कि NH-43 पर खिलाड़ियों की तेज रफ्तार कार आगे चल रही टैंकर से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में जसपाल सिंह की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि सरस सोरेन को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टर उन्हें बचाने में नाकाम रहे.

मृतक के परिजन का बयान

जसपाल सिंह ने जीता था ब्रॉन्ज मेडल, खेलमंत्री ने दी थी बधाई
2018-19 के एनआईएस सर्टिफिकेट कोर्स के टॉपर सारस सोरेन और इंडोर वर्ल्ड कप के गोल्ड मेडल विनर जसपाल सिंह किसी खेल से संबंधित कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे. जसपाल सिंह ने एशियाई खेलों में ब्रॉन्ज मेडल भी जीता था. जिसके बाद झारखंड के खेल मंत्री मे उनकी तारीफ करते हुए बधाई भी दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details