झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

हाथ में तिरंगा के साथ रैफ के जवानों ने किया वॉकथॉन, 13 से 15 अगस्त कर घर पर तिरंगा फहराने की अपील - Jharkhand news

जमशेदपुर के सुंदरनगर में रैफ (Rapid Action Force) के जवानों ने वॉकथॉन किया (Rapid Action Force personnel did a walkathon) और लोगों को तिरंगा के बारे में जागरूक किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को 13 से 15 अगस्त के बीच अपने घरों पर तिरंगा फहराने की अपील भी की.

Rapid Action Force personnel did walkathon in Jamshedpur
Rapid Action Force personnel did walkathon in Jamshedpur

By

Published : Aug 6, 2022, 9:11 PM IST

जमशेदपुर:रैपिड एक्शन फोर्स (रैफ) की 106वीं बटालियन ने कमांडेंट निशीत कुमार की नेतृत्व में शनिवार को वॉकथॉन का आयोजन किया गया (Rapid Action Force personnel did a walkathon). यह वॉकथॉन सुंदरनगर कैंप परिसर से निकल कर सुंदरनगर चौक तक गया. इस दौरान रैफ 106 वीं बटालियन के जवानों ने हाथ मे तिरंगा था. वॉकथॉन कर उन्होंने लोगों को तिरंगा के महत्व के बारे में जागरूक किया.

ये भी पढ़ें:पाकुड़: हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए निकाली गई जागरुकता रैली

देश की आजादी के 75 वें वर्षगांठ पर मनाए जा रहे हैं अमृत महोत्सव के तहत हाथ मे तिरंगा लेकर रैपिड एक्शन फोर्स (Rapid Action Force) की 106वीं बटालियन ने वॉकथान किया (Rapid Action Force personnel did a walkathon). यह वॉकथॉन सुंदरनगर कैंप परिसर से सुंदरनगर चौक तक गया. इसमें 200 की संख्या में जवान शामिल हुए. कमांडेंट निशीत कुमार के नेतृत्व में हुए इस वॉकथान के दौरान द्वितीय कमान अधिकारी शैलेन्द्र कुमार के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

इस अभियान के तहत कमांडेंट द्वारा कैंप परिसर के आस पास के गांव के लोगों को जागरूक किया गया और राष्ट्रध्वज के महत्व के बारे में बताया गया. कमांडेंट ने बताया कि इसका उद्देश्य प्रत्येक नागरिक को तिरंगा लगाने और साथ ही साथ सभी को यह सूचित करना है कि 13 से 15 अगस्त के बीच में ना सिर्फ अपने घरों पर झंडा फहराना सुनिश्चित करें बल्कि अपने आस-पास के लोगों रिश्तेदारों को भी झंडा लगाने के लिए प्रेरित करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details