झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर: नाबालिग से दुष्कर्म मामले में आरोपी मामा आसनसोल से गिरफ्तार - crime in jamshedpur

मानगो थाना क्षेत्र की 15 वर्षीय नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म किए जाने के मामले में आरोपी मामा को आसनसोल से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी मामा के खिलाफ नाबालिग ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Oct 21, 2019, 9:33 PM IST

जमशेदपुर: मानगो थाना क्षेत्र की 15 वर्षीय नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म किए जाने के मामले में आरोपी चाचा के साला की गिरफ्तारी बंगाल के आसनसोल से की गई. आसनसोल में जिले की पुलिस की टीम ने छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया.

15 वर्षीय नाबालिग के साथ घटी घटना में खुद के चाचा-चाची मुख्य भूमिका में थे. उसके चाची के भाई के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाते थे. आरोपी से बात करवाने के लिए नाबालिग को चाचा-चाची ने ही मोबाइल फोन भी उपलब्ध कराया था. बंगाल में रहने वाले चचेरे मामा नाबालिग को अपने घर बुलाकर दुष्कर्म करता था. पीड़िता को सगे चाचा-चाची आसनसोल भी कई बार ले जाया करते थे.

ये भी पढे़ं:हरियाणा विधानसभा चुनाव : शाम पांच बजे तक 61.29 फीसदी मतदान

घटना अक्टूबर 2018 से मार्च 2019 के बीच की है. इस संबंध में नाबालिग के बयान पर मानगो थाना में 3 दिसंबर को ही पश्चिम बंगाल के गोपालपुर निवासी चचेरे मामा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया था. पूर्वी सिंहभूम पुलिस ने पोक्सो एक्ट में कार्यवाही को लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details