झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

राजीव गांधी पंचायती राज संगठन को मजबूत करने के लिए की गई बैठक, लिए कई अहम निर्णय

जमशेदपुर कांग्रेस कमेटी ने राजीव गांधी पंचायती राज संगठन व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पार्टी कार्यालय में बैठक की. इस दौरान कई निर्णय लिए गए हैं. पंचायती राज संगठन के सदस्य ने बताया कि जमीनी स्तर से पंचायती राज व्यवस्था में संगठन को मजबूत करने की जरूरत है. जिससे विकास कार्य बेहतर हो सके.

By

Published : Dec 6, 2020, 3:57 PM IST

rajiv gandhi panchayati raj organization meeting  in jamshedpur
राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की बैठक

जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्थित कांग्रेस कार्यालय तिलक पुस्तकालय में राजीव गांधी पंचायती राज संगठन को मजबूत करने के लिए अहम बैठक की गई. बैठक में पूर्वी सिंहभूम जिला के पूर्व जिला अध्यक्ष पंचायत क्षेत्र के वार्ड सदस्य मुखिया और पूर्व पंचायत प्रतिनिधि और सदस्य मौजूद रहे. पंचायती राज संगठन के जरिए कांग्रेस जमीनी स्तर से अपने संगठन को मजबूत करने की दिशा में पहल कर रही है. इस दौरान कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. जिसके तहत पंचायत क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में 10 सदस्य बनाने का निर्णय लिया गया है.

देखें पूरी खबर

पूर्वी सिंहभूम जिला में 231 ग्राम पंचायत है. जिसमें 600 वार्ड सदस्य हैं. कांग्रेस पंचायत व्यवस्था को बेहतर करने के लिए लोगों को जोड़कर नई रणनीति के तहत आगामी होने वाले पंचायत चुनाव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए रणनीति तय कर रही है.

ये भी पढ़े-गढ़वा में बेकाबू ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला, मौके पर दो की मौत, एक घायल


राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के सदस्य सुनीत शर्मा ने बताया कि आज वर्तमान में संगठन कागज पर नहीं जमीनी स्तर पर बनाने की जरूरत है. पंचायती राज संगठन के जरिए पंचायत, विधानसभा, लोकसभा का निर्णय बेहतर हो सकेगी. उन्होंने बताया कि राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के जरिए लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है. जिससे पंचायत स्तर पर सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर विकास हो सके और पंचायती राज का निर्णय सर्वोपरि हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details