जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्थित कांग्रेस कार्यालय तिलक पुस्तकालय में राजीव गांधी पंचायती राज संगठन को मजबूत करने के लिए अहम बैठक की गई. बैठक में पूर्वी सिंहभूम जिला के पूर्व जिला अध्यक्ष पंचायत क्षेत्र के वार्ड सदस्य मुखिया और पूर्व पंचायत प्रतिनिधि और सदस्य मौजूद रहे. पंचायती राज संगठन के जरिए कांग्रेस जमीनी स्तर से अपने संगठन को मजबूत करने की दिशा में पहल कर रही है. इस दौरान कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. जिसके तहत पंचायत क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में 10 सदस्य बनाने का निर्णय लिया गया है.
पूर्वी सिंहभूम जिला में 231 ग्राम पंचायत है. जिसमें 600 वार्ड सदस्य हैं. कांग्रेस पंचायत व्यवस्था को बेहतर करने के लिए लोगों को जोड़कर नई रणनीति के तहत आगामी होने वाले पंचायत चुनाव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए रणनीति तय कर रही है.