जमशेदपुर:मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज जमशेदपुर और इसके आस-पास के इलाकों में जमकर बारिश हुई है. इस दौरान गरज के साथ बादल भी बरसे हैं. वहीं कई जगहों पर ओलावृष्टि की जानकारी मिली है. इससे फसलों को काफी नुकसान भी हुआ है. वहीं, तेज आंधी के साथ बारिश होने के कारण कई जगहों पर पेड़ भी टूट गए.
जमशेदपुर में मौसम ने ली करवट, लोगों को गर्मी से मिली राहत
जमशेदपुर में सुबह 10 बजे के बाद से खूब बारिश हुई. इसके साथ ही कई जगहों पर तेज आंधी और ओलावृष्टि की भी खबर मिली है. हालांकि, बारिश के बाद शहर के लोगों को बढ़े हुए तापमान से थोड़ी राहत मिली है.
जमशेदपुर में बारिश
ये भी पढ़ें-देवघर में मौसम ने बदला मिजाज, झमाझम बारिश
बारिश की जमशेदपुर के तापमान में काफी गिरावट आई है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है. दरअसल, जमशेदपुर का तापमान चालीस डिग्री तक पहुंच चुका था. एक तो कोरोना का डर दूसरा उमस वाली गर्मी से लोग काफी परेशान थे. आज सुबह हुई बारिश से जमशेदपुर के मौसम का मिजाज थोड़ा बदला है. शहर में सुबह दस बजे के बाद से ही बारिश शुरू हुई थी.
Last Updated : Apr 22, 2021, 2:27 PM IST