जमशेदपुर: कोरोना के बढ़ते संक्रमण और पर्व को लेकर ट्रेन में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए टाटानगर रेलवे स्टेशन में अलर्ट जारी कर दिया गया है. रेल प्रशासन की ओर से स्टेशन में आने वाले सभी यात्रियों पर विशेष नजर रखी जा रही है. टिकट जांच अधिकारी ने बताया कि मास्क पहने और कन्फर्म टिकट वाले को प्लेटफार्म में आने की अनुमति दी जा रही है. टाटानगर रेल थाना प्रभारी ने बताया कि पर्व के कारण स्टेशन में भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.
ये भी पढ़ें-शराब की बिक्री में आई तेजी, होली में हर साल 5 करोड़ की दारू गटक जाते हैं झारखंड के लोग
रेल प्रशासन अलर्ट
देश में कोरोना के दूसरे चरण में संक्रमण के बढ़ते आंकड़े को देखते हुए रेल प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट है. चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर रेलवे स्टेशन में अलर्ट जारी कर दिया है. पर्व-त्योहार के कारण ट्रेन में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. स्टेशन परिसर और प्लेटफार्म में आने वाले सभी यात्रियों पर विशेष नजर रखी जा रही है. जिससे सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक ना हो सके इसके लिए खोजी कुत्तों का सहारा लिया जा रहा है.
प्लेटफार्म पर बढ़ाई सुरक्षा व्यवस्था
टाटानगर रेल थाना प्रभारी यदु साव ने बताया कि यात्रियों की भीड़ को देखते हुए सभी प्लेटफार्म पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है. इसके अलावा कोविड-19 के गाइडलाइन का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है. स्टेशन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए टाटानगर रेलवे के अधिकारी प्लेटफार्म पर आने वाले सभी यात्रियों की कंफर्म टिकट जांच कर उन्हें आने की अनुमति दे रहे हैं. बिना मास्क पहने लोगों को प्लेटफॉर्म में आने से रोका जा रहा है.
बिना कन्फर्म टिकट के यात्रा करने पर रोक
प्लेटफॉर्म नंबर 1 में टिकट जांच करने वाले टीटी एसएस रथ ने बताया कि बिना कन्फर्म टिकट के यात्रा करने पर रोक है. कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों की टिकट पूरी तरह जांच कर उन्हें छोड़ा जा रहा है. बड़े बुजुर्ग को ट्रेन में चढ़ाने आने वाले सहयोगी को प्लेटफॉर्म टिकट जांच कर उन्हें आने की अनुमति है. उन्होंने बताया कि यात्रियों को कोविड-19 के गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करने के लिए कहा जा रहा है. संदिग्ध दिखे जाने पर या कोरोना संक्रमण के लक्षण वाले यात्रियों की जानकारी स्टेशन निदेशक, आरपीएफ और रेलवे मेडिकल की टीम को दी जा रही है.