जमशेदपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे ने आगामी 14 जुलाई को चक्रधरपुर डिवीजन के टाटानगर और आदित्यपुर स्टेशन के बीच होने वाले तकनीकी कार्यों को देखते हुए साढे 3 घंटा रेल लाइन को ब्लॉक करने का निर्णय लिया है. इसको लेकर एसई रेलवे के द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है.
वीडियो में देखें पूरी खबर अधिसूचना के मुताबिक टाटानगर आदित्यपुर स्टेशन के बीच गाटर लगाने का काम किया जाएगा. इस कारण 14 जुलाई को सुबह 11 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक ट्राफिक कम पॉवर ब्लॉक लिया जाएगा. इसको देखते हुए टाटानगर से खुलने वाली 3 जोड़ी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि 4 जोड़ी ट्रेन शार्ट टर्मिनेट करने का निर्णय लिया गया है. इस दौरान कुछ ट्रेनों को रास्ते में 15 से 20 मिनट नियंत्रित भी किया जाएगा. इसकी पुष्टि दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी संजय घोष ने भी की है.
रद्द होने वाली ट्रेनें
1. 58662/ 58661 हटिया टाटा हटिया पैसेंजर
2. 58024 /58023 बरकाकाना टाटा बरकाकाना पैसेंजर 3.58032/ 58031 टाटानगर चाकुलिया टाटानगर पैसेंजर
शॉर्ट टर्मिनेट होने वाली ट्रेन
1.58114 /58113 बिलासपुर- टाटा -बिलासपुर पैसेंजर चक्रधरपुर में अपनी यात्रा समाप्त करेगी, चक्रधरपुर से ही या ट्रेन बिलासपुर के लिए वापस रवाना हो जाएगी. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में चक्रधरपुर टाटा के बीच रद्द रहेगी.
2, 58103/ 58104 टाटानगर- बरबिल- टाटानगर पैसेंजर अपनी यात्रा चाईबासा में समाप्त करेगी. चाईबासा से ही वापस बड़बिल रवाना होगी. यह ट्रेन चाईबासा-टाटा-चाईबासा के बीच रद्द रहेगी.
3. 135 11 /13512 टाटानगर-आसनसोल-टाटा नगर इंटरसिटी एक्सप्रेस चांडिल स्टेशन में अपनी यात्रा समाप्त करेगी. यह ट्रेन चांडिल से ही वापस आसनसोल के लिए रवाना हो जाएगी. यह ट्रेन चांडिल टाटा चांडिल के बीच रद्द रहेगी.
4. 13301 /13302 धनबाद- टाटा- धनबाद स्वर्ण रेखा एक्सप्रेस अपनी यात्रा कांड्रा स्टेशन में समाप्त करेगी. इसके बाद वहीं से धनबाद रवाना हो जाएगी. इस ट्रेन को कांड्रा - टाटा -कांड्रा के बीच रद्द कर दिया गया है.