जमशेदपुर: रेल डीआईजी शैलेंद्र प्रसाद सिन्हा जमशेदपुर दौरे पर आए. उन्होंने टाटानगर रेलवे थाना और रेल अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान टाटानगर रेल पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रेल पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर कई दिशा निर्देश दिए. बैठक में टाटानगर रेल एसपी आनंद प्रकाश और टाटानगर रेल थाना प्रभारी यदु साव मौजूद रहे.
रेल डीआईजी शैलेंद्र प्रसाद सिंह ये भी पढ़ें-ब्लैक और व्हाइट फंगस: दोनों बीमारियों में अंतर और उपचार का जानें तरीका; क्या है डॉक्टरों की राय
रेल थाना में 32 मामले लंबित
रेल डीआईजी ने कोरोना काल में एहतियात बरतते हुए लंबित मामलों का जल्द से जल्द निपटारा करने का निर्देश दिया है. रेल डीआईजी शैलेंद्र प्रसाद सिन्हा ने बताया कि कोरोना काल में पुलिसकर्मी के कार्यों की समीक्षा की गई है. टाटानगर रेल थाना में छोटे-छोटे 32 मामले लंबित हैं. जिनमें दो बड़े मामले काफी समय से लंबित हैं. लंबित मामलों का एहतियात बरतते हुए जल्द से जल्द निष्पादन करने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि कोरोना काल में अनुसंधान करने में बाधा आई है. संख्या बल की कमी है लेकिन सीमित संसाधन में काम करने का निर्देश दिया गया है.
डीआईजी ने बताया कि कोरोना वॉरियर्स के रूप में सभी का वैक्सीनेशन कराया गया है. वर्तमान में रेल पुलिसकर्मियों के परिवार में 18 वर्ष से 44 वर्ष वाले का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर वैक्सीन लेने को कहा गया है, जिससे रेल पुलिस और उनका परिवार सुरक्षित रह सके.