झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर: सोनारी सहित कई जगहों पर उत्पाद विभाग की छापेमारी, 4 गिरफ्तार

जमशेदपुर के कई थाना क्षेत्रों में अवैध शराब को लेकर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया गया. वहीं, पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

Raids on illegal liquor in Jamshedpur
उत्पाद विभाग की छापेमारी

By

Published : Sep 8, 2020, 12:06 PM IST

जमशेदपुर: जिला प्रशासन का अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी है. उसी के तहत पूर्वी सिंहभूम के सहायक उत्पाद आयुक्त के निर्देश पर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी की गई, जिसमें काफी संख्या में अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया है.

जानकारी के अनुसार, पोटका थाना अंतर्गत महलीसाई, सोनारी थाना अंतर्गत रूपनगर और उलीडीह थाना अंतर्गत बालेश्वर सिंह पथ में छापेमारी कर अवैध विदेशी शराब, देसी शराब, महुआ चुलाई शराब, बियर जब्त किया गया है. वहीं, इन मामले में दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

ये भी पढ़ें:विकास मुक्त और भ्रष्टाचार युक्त है झारखंड सरकार, प्रदेश भाजपा कार्यसमिति में बोले भाजपा अध्यक्ष

सोनारी के दो शराब सप्लायर गिरफ्तार
वहीं, गुप्त सूचना के आधार पर मानगो के उलीडीह के बालेश्वर पथ के पास से एक कार की जांच की गई. कार से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया. कार में सवार सोनारी के रहने वाले दो अवैध शराब सप्लायर संभू शरण गुप्ता और बबन राम को मौके से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details