झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर सेंट्रल जेल में छापेमारी, 3 घंटे तक सभी सेल को खंगाला - सिटी एसपी प्रभात कुमार

जमशेदपुर के घाघीडीह सेंट्रल जेल में सिटी एसपी प्रभात कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई है. लगभग तीन घंटे तक की गई छापेमारी में जिला के तमाम डीएसपी सभी थाना प्रभारी, ग्रामीण एसपी, अंचलाधिकारी और एसडीएम भी मौजूद थे. छापेमारी में हेडफोन बरामद किया गया है, जबकि और कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुए हैं.

जेल में छापा

By

Published : Mar 9, 2019, 10:44 AM IST

जमशेदपुर: जिला के घाघीडीह स्थित सेंट्रल जेल में सिटी एसपी के नेतृत्व में तीन घंटे तक छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थी. सिटी एसपी ने बताया कि छापेमारी में हेडफोन बरामद किया गया है, जबकि और कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुए हैं.

जेल में छापा

सभी वार्ड में छापेमारी

जमशेदपुर के घाघीडीह सेंट्रल जेल में सिटी एसपी प्रभात कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई है. लगभग तीन घंटे तक की गई छापेमारी में जिला के तमाम डीएसपी सभी थाना प्रभारी, ग्रामीण एसपी, अंचलाधिकारी और एसडीएम भी मौजूद थे. भारी संख्या में पुलिस बल के साथ सेंट्रल जेल के अंदर सभी वार्ड में छापेमारी की गई.

जेल में छापा
जानकारी के मुताबिक, जेल के अंदर से बंदियों द्वारा बाहर सूचना पास आउट किया जा रहा था और इसकी खबर जिला पुलिस को मिली. जिसके बाद यह औचक छापेमारी की गई. छापेमारी के बाद सिटी एसपी प्रभात कुमार ने बताया है कि जेल के अंदर सभी वार्डों को खंगाला गया है. छापेमारी के दौरान कुछ हेडफोन बरामद किए गए हैं.

ये भी पढ़ें-चाईबासा में इंजीनियर घूस लेते गिरफ्तार, ACB ने दबोचा

जेल प्रशासन सख्त
उन्होंने बताया कि जेल प्रशासन भी सख्त है और यही वजह है कि कोई प्रतिबंधित सामान बरामद नहीं हो पाया है. लेकिन कुछ सूचनाएं मिली थी जिसके आधार पर छापेमारी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details