जमशेदपुर:25 जून 1975 को इंदिरा गांधी ने देश में अपातकाल लगा दिया था. इस दिन भारतीय लोकतांत्रिक इतिहास का एक काला दिन माना जाता है. इसी दिन की बरसी बीजेपी मना रही है. जमशेदपुर के बंगाल क्लब के सभागार में झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास शामिल हुए और 'काला दिवस' के रूप में इमरजेंसी को याद किया.
ये भी पढ़ें:आपातकाल की याद में बीजेपी ने मनाया काला दिवस, इमरजेंसी के दौरान जेल गए लोगों को पार्टी ने किया सम्मानित
रघुवर दास ने आपातकाल के बारे में कहा कि वह भारतीय लोकतंत्रिक इतिहास का सबसे काला अध्याय माना जाता है. 25 जून के दिन ही भ्रष्टाचार, शिक्षा में गिरावट और अपनी सत्ता को बचाए रखने के लिए देश पर आपातकाल थोप दिया गया था. इसके बाद कई नेताओं को जेल में बंद कर दिया गया और अखबरों पर सेंसरशिप लगा दिया गया. बंगाल क्लब के सभागार में आयोजित संगोष्ठी में पूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की पंच निष्ठा में एक निष्ठा मजबूत लोकतंत्र भी है.
रघुवर दास ने कहा कि लोकतंत्र की भावना को भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की के आदर्शों के अनुरूप प्रधानमंत्री मोदी ने अपने 8 साल के शासन काल में अपनी नीतियों और योजनाओं से चरितार्थ किया है. आज लोकतंत्र की जड़ें इतनी मजबूत है कि कांग्रेस हो या कोई दल या कोई नेता, प्रजातांत्रिक मूल्यों के खिलाफ जाकर आपातकाल जैसी परिस्थिति फिर से पैदा करने का साहस नहीं करेगा.
इससे पहले आपातकाल के दौरान जेल में यातनाएं सहने वाले राम प्रवीण पांडेय, हरेंद्र सिंह, अश्विनी कुमार अवस्थी, मुन्ना रजक को अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया गया. इस संगोष्ठी में विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद विद्युत वरण महतो और पूर्व विधायक मेनका सरदार, रीता मिश्रा, जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव समेत अन्य लोग उपस्थित थे.