झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जन आशीर्वाद यात्रा का दूसरा चरण, सीएम रघुवर दास 5सौ किलोमीटर की यात्रा में करेंगे 40 जनसभा - Raghubar Das begins

सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पटमदा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कम पानी में उन्नत खेती के कारण ही आज इजरायल कृषि के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. इसके साथ ही उन्होंने बेटियों को शिक्षा के गुर भी दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि पटमदा के किसानों को उन्नत कृषि खेती के सीखने के लिए इजरायल भी भेजा गया.

जन आशीर्वाद यात्रा के दूसरे चरण में सीएम रघुवर दास

By

Published : Sep 27, 2019, 1:43 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 3:10 PM IST

जमशेदपुर: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कोल्हान प्रमंडल में जन आशीर्वाद यात्रा पर हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री लगभग 500 किलोमीटर की यात्रा करेंगे और 40 स्थानों पर जनसभा के साथ ही रोड शो करेंगे. इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने पटमदा में आज जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने हेमंत सोरेन पर जमकर निशाना साधा.

देखें पूरी खबर

सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पटमदा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कम पानी में उन्नत खेती के कारण ही आज इजरायल कृषि के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. इसके साथ ही उन्होंने बेटियों को शिक्षा के गुर भी दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि पटमदा के किसानों को उन्नत कृषि खेती के सीखने के लिए इजरायल भी भेजा गया.

ये भी पढ़ें-मंदिरों के गांव में आपका स्वागत है, 500 साल पुराने 72 मंदिरों में समाई है गुप्त काशी

पूर्वी सिंहभूम के सीमावर्ती क्षेत्र से सटे सरायकेला के नीमडीह में सीएम स्थानीय जनता से रूबरू हुए. इसके बाद रघुवर दास दोपहर 1:30 बी.एड. कॉलेज लापुंगडीह होते हुए चांडिल सरायकेला खरसावां जिले में रोड शो करेंगे. दोपहर 3:20 मिनट पर सरायकेला के चौका में जनसभा को संबोधित करेंगे.

Last Updated : Sep 27, 2019, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details