जमशेदपुर: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कोल्हान प्रमंडल में जन आशीर्वाद यात्रा पर हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री लगभग 500 किलोमीटर की यात्रा करेंगे और 40 स्थानों पर जनसभा के साथ ही रोड शो करेंगे. इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने पटमदा में आज जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने हेमंत सोरेन पर जमकर निशाना साधा.
सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पटमदा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कम पानी में उन्नत खेती के कारण ही आज इजरायल कृषि के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. इसके साथ ही उन्होंने बेटियों को शिक्षा के गुर भी दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि पटमदा के किसानों को उन्नत कृषि खेती के सीखने के लिए इजरायल भी भेजा गया.