जमशेदपुर: झारखंड विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा सीट से छठी बार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे क्षेत्र के वर्तमान विधायक सह झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास देर रात तक क्षेत्र में पदयात्रा की. इस दौरान उन्होंने जनता से हाथ जोड़ समर्थन मांगा. उनके इस चुनावी दौरे में पुत्र ललित दास ने साथ दे रहें. ललित दास ने कहा कि उनके पिता रघुवर दास ने क्षेत्र का विकास किया है और आगे भी काम करेंगे.
सीएम के बेटे ललित दास क्षेत्र की जनता के साथ नए युवा वोटरों से अपने पिता के पक्ष में मतदान करने की अपील की है. जमशेदपुर लोकसभा का जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र पर सब की नजर टिकी हुई है. एक तरफ क्षेत्र के वर्तमान विधायक सह झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास भाजपा के टिकट पर छठी बार चुनावी मैदान में हैं.
बता दें कि टक्कर देने के लिए झारखंड सरकार के मंत्री जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के वर्तमान विधायक रहे सरयू राय भाजपा की टिकट नहीं मिलने पर जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा में निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि जेवीएम के प्रत्याशी अभय सिंह लगातार तीसरी बार चुनावी मैदान में है. ऐसे में रघुवर दास की चुनौती बढ़ गई है और वे अपने विधानसभा क्षेत्र में सुबह और शाम देर रात तक पदयात्रा कर जनता के बीच जाकर हाथ जोड़कर जनता से जीत के लिए समर्थन मांग रहे हैं.