जमशेदपुर: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की टीम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जगह मिली है. रघुवर दास ने कहा पार्टी की तरफ से दी गई जिम्मेवारी को बखूबी निभाउंगा. वहीं बिहार विधानसभा चुनाव पर रघुवर दास ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी.
बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर सत्ता के गलियारों में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच समय के साथ आरोप-प्रत्यारोप तेज होती दिखाई दे रही है. बिहार की सत्ता पर काबिज होने को लेकर सियासत की रणभूमि में चुनाव को फाइनल मैच माना जा रहा है, ऐसे में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रूप में अपनी टीम में शामिल किया है. सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास इससे पहले संसदीय कार्य मंत्री की भूमिका में नजर आ चुके हैं. झारखंड विधानसभा चुनाव में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास पूर्वी जमशेदपुर विधानसभा चुनाव हार चुके थे. भाजपा की और से बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान रघुवर दास को उपाध्यक्ष चुनना ऐसे समय में यह दर्शाता है कि पार्टी झारखंड की तरह बिहार विधानसभा चुनाव में कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है.
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास कुछ दिनों पूर्व बिहार के अलग-अलग जगहों पर चुनावी शंखनाद का आरंभ कर चुके हैं. शनिवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की टीम में शामिल होने के साथ ही आधिकारिक तौर पर बिहार विधानसभा चुनाव में रघुवर वोटों को साधने की आजमाइश भी पूरी करेंगे. रघुवर दास ने किसान बिल के बहाने कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हाथ बिचौलियों और पूंजीपतियों के साथ है, कांग्रेस की नीति के कारण किसान कर्जदार बनते रहे. किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा एक समय पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी की थी. किसानों के ऋण माफ के बहाने कांग्रेस ने घोटाला किया था और उस कर्ज से परेशान किसान आत्महत्या कर रहे थे. पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसान कृषि सुधार बिल ऐतिहासिक बिल लाया गया है. अब हमारे किसान अपने उत्पादन का अपने राज्य के मंडी के अधीन में देश में कहीं भी जहां ज्यादा दाम में सम्मान में बेच सकते हैं.