झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पार्टी की तरफ से दी गई जिम्मेवारी को बखूबी निभाउंगा, बिहार चुनाव में होगी एनडीए की जीत: रघुवर दास - जमशेदपुर में रघुवर दास ने प्रतिक्रिया दी

बीजेपी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने के बाद रघुवर दास ने पीएम मोदी समेत बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं का आभार जताया है. इसके साथ ही कहा कि पार्टी की तरफ से दी गई जिम्मेवारी को बखूबी निभाउंगा. इसके साथ ही बिहार चुनाव में एनडीए की जीत का दावा किया.

raghubar-das
रघुवर दास

By

Published : Sep 26, 2020, 9:21 PM IST

जमशेदपुर: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की टीम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जगह मिली है. रघुवर दास ने कहा पार्टी की तरफ से दी गई जिम्मेवारी को बखूबी निभाउंगा. वहीं बिहार विधानसभा चुनाव पर रघुवर दास ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी.

देखें पूरी खबर

बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर सत्ता के गलियारों में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच समय के साथ आरोप-प्रत्यारोप तेज होती दिखाई दे रही है. बिहार की सत्ता पर काबिज होने को लेकर सियासत की रणभूमि में चुनाव को फाइनल मैच माना जा रहा है, ऐसे में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के रूप में अपनी टीम में शामिल किया है. सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास इससे पहले संसदीय कार्य मंत्री की भूमिका में नजर आ चुके हैं. झारखंड विधानसभा चुनाव में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास पूर्वी जमशेदपुर विधानसभा चुनाव हार चुके थे. भाजपा की और से बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान रघुवर दास को उपाध्यक्ष चुनना ऐसे समय में यह दर्शाता है कि पार्टी झारखंड की तरह बिहार विधानसभा चुनाव में कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है.


झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास कुछ दिनों पूर्व बिहार के अलग-अलग जगहों पर चुनावी शंखनाद का आरंभ कर चुके हैं. शनिवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की टीम में शामिल होने के साथ ही आधिकारिक तौर पर बिहार विधानसभा चुनाव में रघुवर वोटों को साधने की आजमाइश भी पूरी करेंगे. रघुवर दास ने किसान बिल के बहाने कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हाथ बिचौलियों और पूंजीपतियों के साथ है, कांग्रेस की नीति के कारण किसान कर्जदार बनते रहे. किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा एक समय पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी की थी. किसानों के ऋण माफ के बहाने कांग्रेस ने घोटाला किया था और उस कर्ज से परेशान किसान आत्महत्या कर रहे थे. पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसान कृषि सुधार बिल ऐतिहासिक बिल लाया गया है. अब हमारे किसान अपने उत्पादन का अपने राज्य के मंडी के अधीन में देश में कहीं भी जहां ज्यादा दाम में सम्मान में बेच सकते हैं.

ये भी पढ़ें-रघुवर दास-अन्नपूर्णा देवी को बनाया गया BJP का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, समीर उरांव बने अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष


रघुवर दास ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने पर कहा कि पार्टी के साथ आगे बढ़ रहा हूं, हम सभी हृदय से सदैव कार्यकर्ता ही रहेंगे. पार्टी की तरफ से मुझे दिए गए इस महत्वपूर्ण दायित्व को मैं पूरी जिम्मेदारी और क्षमता के साथ निभाऊंगा. जो आदर्श और विचारधारा की विरासत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी से मिली है, मैं उसे पूरी तरह से कायम रखूंगा. मुझ जैसे साधारण कार्यकर्ता को यह महत्वपूर्ण दायित्व सौंपने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी, गृह मंत्री अमित शाह जी और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री बीएल संतोष जी का हृदय से आभार और धन्यवाद करता हूं.


रघुवर दास का सियासी सफर

  • रघुवर दास ने 1977 में जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
  • 1980 में भारतीय जनता पार्टी की स्थापना के साथ सक्रिय राजनीति की शुरूआत हुई.
  • पार्टी के मुंबई में हुए प्रथम राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल हुए.
  • 15 नवंबर से 17 मार्च 2003 तक झारखंड सरकार में श्रम एवं नियोजन मंत्री रहे.
  • मार्च 2003 से 14 जुलाई 2004 तक झारखंड सरकार में भवन निर्माण मंत्री रहे.
  • 12 मार्च 2005 से 14 सितंबर 2006 तक झारखंड सरकार में वित्त वाणिज्य एवं नगर विकास मंत्री रहे.
  • 30 दिसंबर 2009 से 30 मई 2010 तक उप मुख्यमंत्री एवं संसदीय कार्य मंत्री रहे.
  • 28 दिसंबर 2014 से 28 दिसंबर 2019 तक मुख्यमंत्री रहे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details