जमशेदपुर: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जमशेदपुर जिला को दीपावली में 300 करोड़ रुपए की योजना का तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 210 योजनाओं का शिलान्यास किया है और 163 योजनाओं का उद्घाटन किया है. जमशेदपुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि डबल इंजन की सरकार रफ्तार से देश और झारखंड के विकास में जुटी है.
सीएम रघुवर दास ने कहा कि महिला शक्ति को झारखंड की शक्ति बनाना है. वहीं, जमशेदपुर लोकसभा सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा है कि आगामी चुनाव में 65 पार का आंकड़ा पार होगा और राज्य के मुखिया रघुवर दास बनेंगे. जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के बागुनहातु फुटबॉल मैदान में नगर विकास एवं आवास विभाग झारखंड सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पूर्वी सिंहभूम जिला के लिए 210 योजनाओं का शिलान्यास किया है और 163 योजनाओं का उद्घाटन किया है. मौके पर जमशेदपुर लोकसभा सांसद विद्युत वरण महतो, पोटका की विधायक मेनका सरदार, घाटशिला विधायक लक्ष्मण टुडू और जेएमएम छोड़ बीजेपी में शामिल होने वाले विधायक कुणाल षाड़ंगी भी मौजूद रहे.