जमशेदपुर: उपायुक्त रविशंकर शुक्ला अपने बच्चे को गोद में लिए स्वास्थ्य उपकेंद्र पहुंचे तो मौजूद सिविल सर्जन सहित अन्य अधिकारी उस वक्त भौचक रह गए. वहां उन्होंने मौजूद डॉक्टरों के सहयोग से अपने बच्चे को पोलियो की ड्राप पिलाई. हालांकि पल्स पोलियो ड्रॉप पिलाने की अभियान की शुरुआत को जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला को यहीं से करना था लेकिन वह अपने बच्चे को लेकर यहां आ जाएंगे किसी ने सोचा नहीं था.
इस दौरान डीसी रविशंकर शुक्ला ने 5 साल के बच्चों को पोलियो का खुराक देकर अभियान की शुरुआत की. इस अवसर पर एनसीसी के संचालित घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने हेतु मोबाइल वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. मोबाइल वाहन के माध्यम से जिला प्रशासन का प्रयास यह है कि बूथ पर पोलियो की खुराक देने के साथ-साथ अभियान चलाते हुए घर-घर जाकर किसी कारण बस छूट जाने वाले बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाए. जिससे कोई बच्चा पोलियो से पीडित न हो.