जमशेदपुर: यूपी के हाथरस में छात्रा से दुष्कर्म के बाद नृशंस हत्या ने एक बार फिर से पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इधर, बुधवार को जमशेदपुर में भी छात्र संगठनों और सामाजिक संगठनों ने विरोध शुरू कर दिया है. बुधवार को ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन और सामाजिक संगठनों ने यूपी सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की.
इस दौरान चंदन यादव के नेतृत्व में तीन प्लेट गोल चक्कर के पास कैंडल मार्च निकाल कर पीड़िता के हत्यारों को फांसी दिए जाने की मांग की गई. छात्राओं ने कहा कि इस घटनाक्रम में यूपी पुलिस की लापरवाही और उत्तर प्रदेश सरकार के असंवेदनशील रवैये की कड़ी निंदा करते हैं. यह मांग करते हैं कि दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो और उन्हें सजा दी जाए.