झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

यूपी की घटना पर झारखंड में आक्रोश, यूपी सरकार के विरोध में जमकर लगे नारे - हाथरस में छात्रा से दुष्कर्म

यूपी में छात्रा से दुषकर्म की घटना को लेकर जमशेदपुर में यूपी पुलिस और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. इस दौरान संगठनों ने आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की.

Protest in Jharkhand regarding UP incident
झारखंड में विरोध

By

Published : Oct 1, 2020, 7:20 AM IST

जमशेदपुर: यूपी के हाथरस में छात्रा से दुष्कर्म के बाद नृशंस हत्या ने एक बार फिर से पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इधर, बुधवार को जमशेदपुर में भी छात्र संगठनों और सामाजिक संगठनों ने विरोध शुरू कर दिया है. बुधवार को ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन और सामाजिक संगठनों ने यूपी सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की.

इस दौरान चंदन यादव के नेतृत्व में तीन प्लेट गोल चक्कर के पास कैंडल मार्च निकाल कर पीड़िता के हत्यारों को फांसी दिए जाने की मांग की गई. छात्राओं ने कहा कि इस घटनाक्रम में यूपी पुलिस की लापरवाही और उत्तर प्रदेश सरकार के असंवेदनशील रवैये की कड़ी निंदा करते हैं. यह मांग करते हैं कि दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो और उन्हें सजा दी जाए.

ये भी पढे़ं:एक करोड़ रुपए के साथ 4 लोग गिरफ्तार, बिहार से बंगाल ले जाया जा रहा था कैश

वहीं, महिलाओं ने कहा कि यूपी पुलिस ने शायद देश में ऐसी पहली घटना को अंजाम दिया कि पीड़िता की मौत होने के बाद उसके शव को घर वाले को देने के बजाए चोरी छिपे रात तीन बजे शव को जला दिया गया. देशभर में लगातार बलात्कार की घटना बढ़ रही. महिलाओं ने कहा कि हम मांग करते हैं कि लड़कियों और महिलाओं की सामाजिक सुरक्षा की गारंटी हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details