जमशेदपुरः भारतीय जन मोर्चा ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में की गई वृद्धि के खिलाफ मानगो गोलचक्कर पर प्रदर्शन किया. मौके पर विधायक सरयू राय उपस्थित होकर रस्सी के सहारे ऑटो को खींचते नजर आए. इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे.
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि का विरोध, विधायक सरयू राय ने रस्सी से खींचा वाहन - जमशेदपुर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि को लेकर प्रदर्शन
जमशेदपुर में भारतीय जन मोर्चा ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में की गई वृद्धि को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान विधायक सरयू राय भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-हजारीबागः ट्रूनेट मशीन से जांच में 4 प्रवासी पॉजिटिव मिले, विदेशों से बड़ी संख्या में लौट रहे छात्र
सभी ने मिलकर पेट्रोल और डीजल की कीमतों को बढ़ाने का विरोध करते हुए रस्सी के सहारे ऑटो खींचा. उनके ऐसा करने का उद्देश्य था कि कीमतों में इतनी वृद्धि हो गई है कि अब इसी तरह से वाहनों का परिचालन होगा. मौके पर मौजूद विधायक सरयू राय ने कहा कि इस वक्त अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमत काफी कम है, लेकिन देश में इसकी कीमतें कहीं ज्यादा हो गई हैं. ऐसे में आम जनता को इसकी मार झेलनी पड़ रही है. उन्होंने प्रदर्शन के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार से इस पर लगाए गए टैक्स कम करने की मांग की है.