झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर: नागरिकता कानून के विरोध में हुए गोलबंद, 28 दिसंबर को धरना-प्रदर्शन

नागरिकता कानून के विरोध में अब जमशेदपुर में आवाज उठने लगी है. देश बचाओ संविधान बचाओ अभियान समिति ने इस कानून के विरोध में बैठक कर आंदोलन की रणनीति तय की है. समिति के संरक्षक ने बताया कि 28 दिसंबर को इस कानून के विरोध में जोरदार प्रदर्शन और धरना दिया जाएगा. जिसमें राजनीतिक, गैर राजनीतिक के अलावा सामाजिक संगठन के लोग भी शामिल होंगे.

protest against CAA on 28 December in jamshedpur
नागरिकता कानून के विरोध में बैठक

By

Published : Dec 26, 2019, 10:47 PM IST

जमशेदपुर: केंद्र सरकार के नागरिकता कानून की घोषणा किए जाने के बाद देशभर में अलग-अलग प्रदेश में इसके विरोध में आवाजें उठने लगी है. अब यह आवाज झारखंड के जमशेदपुर से भी उठने लगा है. देश बचाओ संविधान बचाओ अभियान समिति ने बैठक कर इस कानून के खिलाफ रणनीति तय की है. बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी 28 दिसंबर को जिला के उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना और जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा. जिसमें राजनीतिक, गैर राजनीतिक के अलावा सामाजिक संगठन के लोग भी शामिल होंगे. यह हिंदू मुस्लिम की लड़ाई नहीं है यह सच और झूठ की लड़ाई है.

देखें पूरी खबर

बता दें कि झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगा हुआ था. जिसके कारण इसके विरोध में कोई भी संगठन सामने नहीं आ रहे थे लेकिन अब आचार संहिता के समाप्त होते ही इस मामले में विरोध के शोर उठने लगे हैं.

ये भी देखें-पहाड़ों से गिरते झरने का मनमोहक रूप है हिरनी जलप्रपात, खींचे चले आते हैं पर्यटक

समिति के संरक्षक बलदेव सिंह ने बताया कि यह सच और झूठ की लड़ाई है यह किसी जाति धर्म की लड़ाई नहीं है और अगर इसके लिए कुर्बानी भी देना पड़े तो वह तैयार है. उन्होंने कहा कि इस आंदोलन में सामाजिक संगठन राजनीतिक और गैर राजनीतिक लोग भी शामिल रहेंगे और जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details