जमशेदपुर: वीमेंस कॉलेज में शुक्रवार को रूसा के प्रोजेक्ट माॅनिटरिंग यूनिट की बैठक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता केयू की माननीय पूर्व कुलपति और वीमेंस कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर शुक्ला महांती ने की. बैठक के दौरान पीएमयू के पिछले दिनों सिदगोड़ा में बन रहे वीमेंस यूनिवर्सिटी के नए भवनों के निरीक्षण की रिपोर्ट रखी गई.
जेएसबीसीसीएल के तकनीकी अभियंता और संवेदक प्रतिनिधियों ने पीएमयू के निरीक्षण रिपोर्ट की समीक्षा की. प्राचार्य ने कहा कि नए कैंपस में वेस्ट मैनेजमेंट, वाटर मैनेजमेंट और बिजली की निर्बाध सुविधा जरूर होनी चाहिए. जल्द ही प्राचार्य के नेतृत्व में एक टीम नए भवनों का निरीक्षण करेगी और रिपोर्ट राज्य परियोजना निदेशालय को भेजेगी. नए भवनों के लिए उपस्कर, फर्नीचर आदि का क्रय करने पर भी चर्चा की गई.