जमशेदपुर:सूबे के नए मुख्यमंत्री ने जब से सरकार की कमान संभाली है तब से जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के अंतर्गत आने वाली कॉलोनी और बस्ती क्षेत्रों में से डोर-टू-डोर कचरा उठाव, नालियों और डस्टबिन की नियमित सफाई लगभग बंद हो चुकी है. भारतीय जनता पार्टी ने इस संबंध में जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी का ध्यानाकृष्ट कराते हुए मिलकर ज्ञापन सौंपा. बीजेपी के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार के नेतृत्व में पार्टी के शिष्टमंडल ने अक्षेस के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार से मिलकर समस्याओं से अवगत कराया.
जमशेदपुर: सरकार बदलते ही साफ-सफाई और कचरा उठाव बंद, BJP ने पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन - विशेष पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के अंतर्गत आने वाली कॉलोनी और बस्ती क्षेत्रों में से डोर-टू-डोर कचरा उठाव और साफ-सफाई बंद है. जिससे आम जनमानस प्रभावित हो रहे हैं. इस समस्या से बीजेपी के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने अक्षेस के विशेष पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और क्षेत्र की स्थति से रूबरू कराया.
बीजेपी जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की सरकार स्वच्छता को लेकर संवेदनशील थी. हेमंत सोरेन की अगुआई में महागठबंधन की सरकार बनते ही सफाई कार्यों में अप्रत्याशित कमी आई है. कई स्थानों पर तो एक माह से ज्यादा समय से कूड़े-कचरा का उठाव तक नहीं हुआ है. स्वच्छता में शहर की रैंकिंग बिगाड़ने की मंशा से हेमंत सरकार काम कर रही है. जिससे आम जनमानस प्रभावित हो रहे हैं. कूड़े और सड़ांध की असहनीय बदबू से लोग नारकीय जीवन जीने को विवश हैं. बिरसानगर, बर्मामाईंस, बागुननगर, सोनारी, कदमा, साकची क्षेत्रों में समस्याओं का अंबार है.
ये भी देखें-योग से भगाएं परीक्षा की टेंशन, ऐसे फटाफट याद करें आंसर, मिलेंगे बेहतर नंबर
इधर जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने कहा कि प्राप्त जानकारी के आलोक में जांच करते हुए प्राथमिकता से समस्याओं का निष्पादन कराया जाएगा. ज्ञापन सौंपने पहुंचे भाजपा प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से दिनेश कुमार, रामबाबू तिवारी, चंद्रशेखर मिश्रा, खेमलाल चौधरी, हलधरनारायन साह, चंचल भाटिया, कमलेश साहू, मनोज तिवारी समेत अन्य मौजूद थे.