झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुरः फीस के लिए दबाव बना रहे निजी स्कूल, अभिभावकों ने डीसी को सौंपा ज्ञापन - Guardians submitted memorandum to DC in jamshedpur

जमशेदपुर के निजी स्कूलों की ओर से फीस जमा करने को लेकर दबाव डाले जाने को लेकर अभिभावकों ने विरोध जताया है. अभिभावकों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन सिर्फ ट्यूशन फीस ले और बाकी फीस को माफ करे.

private schools are pressing for fees in jamshedpur
निजी स्कूल फीस के लिए बना रहे दबाव

By

Published : May 21, 2020, 2:08 PM IST

जमशेदपुर: निजी स्कूलों में फीस को लेकर अभिभावकों पर दबाव दिए जाने का मामला तूल पकड़ने लगा है. इस मामले को लेकर अभिभावक संघ के अलावा शहर के राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने भी इसका विरोध किया है.

बता जा रहा है कि सभी अभिभावकों ने जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला को एक ज्ञापन सौंपा है. वहीं, ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि लॉकडाउन के समय में शहर में चलने वाले निजी स्कूलों के जरिए अभिभावकों को फीस जमा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. इसलिए जिला प्रशासन वैसे निजी स्कूलों पर कार्रवाई करे. साथ ही कहा कि स्कूल प्रबंधन की ऑनलाइन पढ़ाई काबिले तारीफ है, लेकिन बदले में स्कूल प्रबंधन सिर्फ ट्यूशन फीस ले और मेंटेनेंस के फीस को स्कूल प्रबंधन माफ करें.

ये भी पढ़ें- 10 लाख के अफीम के साथ 7 गिरफ्तार, लॉकडाउन में 1 सप्ताह में 22 किलो अफीम बरामद

वहीं, छात्र आजसू का कहना है कि अगर जिला प्रशासन इस मामले को गंभीरता से नहीं लेता है, तो जरूरत पड़ने पर छात्र आजसू इन निजी स्कूलों के खिलाफ सड़क पर उतर कर आंदोलन भी कर सकते हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details