जमशेदपुर: निजी स्कूलों में फीस को लेकर अभिभावकों पर दबाव दिए जाने का मामला तूल पकड़ने लगा है. इस मामले को लेकर अभिभावक संघ के अलावा शहर के राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने भी इसका विरोध किया है.
बता जा रहा है कि सभी अभिभावकों ने जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला को एक ज्ञापन सौंपा है. वहीं, ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि लॉकडाउन के समय में शहर में चलने वाले निजी स्कूलों के जरिए अभिभावकों को फीस जमा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. इसलिए जिला प्रशासन वैसे निजी स्कूलों पर कार्रवाई करे. साथ ही कहा कि स्कूल प्रबंधन की ऑनलाइन पढ़ाई काबिले तारीफ है, लेकिन बदले में स्कूल प्रबंधन सिर्फ ट्यूशन फीस ले और मेंटेनेंस के फीस को स्कूल प्रबंधन माफ करें.