जमशेदपुर: महामारी कोरोना के कहर के कारण स्कूल कॉलेज बंद हैं. ऐसे में वीमेंस कॉलेज की छात्राओं से प्रिंसिपल ने ऑनलाइन बातचीत की. वीमेंस कॉलेज की प्राचार्य प्रो. डॉ. शुक्ला महंती ने वीमेंस कॉलेज की छात्राओं से गृह विज्ञान, क्लीनिकल न्यूट्रीशिन विभाग और अर्थशास्त्र विभाग की छात्राओं से गूगल मीट ऐप के जरिए बातचीत की. इस दौरान उन्होंने छात्राओं से कहा कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में सबकी भूमिका महत्वपूर्ण है. इसलिए आवश्यक है कि आप अपने आप को मानसिक रूप से मजबूत रखें. साथ ही अपने परिजन का भी ध्यान रखें.
परीक्षाएं अब ऑनलाइन मोड से लेने की प्रक्रिया
प्राचार्य ने कहा कि परीक्षाएं अब ऑनलाइन मोड से लेने की प्रक्रिया में है. यह टेस्टमोज एप्लीकेशन के माध्यम से आयोजित होगा. मौके पर उन्होंने इस एप्लीकेशन की कार्यप्रणाली से भी छात्राओं को परिचित कराया और आश्वस्त किया कि इसके बारे में छात्राओं को उनकी विभागाध्यक्ष भी अवगत कराएंगी और मॉक टेस्ट आयोजित करके उनको इसके लिए पूरी तरह से अभ्यास कराया जाएगा.