जमशेदपुर: झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष कमाल खान ने सरायकेला और पूर्वी सिंहभूम के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा हुई. साथ ही कई अहम फैसले लिए गए. बैठक में आगामी चुनाव और पर्व त्योहार के दौरान विधि-व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की गई.
लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. इस बीच कई त्योहार भी आने वाले हैं. इस दौरान कहीं कोई अप्रिय घटना न घटे. इसे लेकर झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष कमाल खान ने प्रशासनिक पदाधिकारयों के साथ बैठक की. जिसमें पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला के वरीय पदाधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि शांति और व्यवस्था कायम करने में वो कभी पीछे नहीं रहेंगे.