जमशेदपुर: जुगसलाई नगर परिषद ने छठ पूजा से पहले क्षेत्र में स्थित नदी घाटों की सफाई का अभियान चलाया. जुगसलाई नगर परिषद के विशेष पदाधिकारी ने बताया कि जुगसलाई क्षेत्र में खरकई नदी के सभी घाटों की सफाई का काम शुरू कर दिया है. जिससे पर्व मनाने में कोई परेशानी नहीं होगी.
दीपावली और आस्था का महापर्व छठ पूजा आने वाला है. इन पर्वो में साफ सफाई का बहुत ही महत्व होता है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए जुगसलाई नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी के नेतृत्व में शिवघाट नदी किनारे युद्ध स्तर पर सफाई कार्यक्रम चलाया गया. नदी तट पर पड़े पुराने कपड़े, थर्मोकोल, फूल, दीप, मूर्तियां, अन्य सामानों को निकाला गया. इस दौरान छोटे कुंड-कलश की स्थापना के लिए जगह का निरीक्षण किया गया. जहां पूजन सामग्री को जल में प्रवाहित करने से बचाया जा सके और इस तरह से इसका निस्तरिकरण किया जाए. जिससे लोगों को परेशानी ना हो और नदी का जल भी साफ रहे.