जमशेदपुर: लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला पुलिस द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई है. चुनाव के पहले शहर के विधि व्यवस्था में कोई समस्या ना हो. इसके लिए शहर के अलग-अलग जगहों में दंडाधिकारी सहित पुलिस बल की तैनाती की गई है.
इस सबंध में एसएसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि चुनाव को लेकर जिला पुलिस द्वारा व्यापक तैयारियां की गई है. उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित थाना क्षेत्र के बूथों को चिन्हित किया गया है. इसके लिए संबंधित थाना प्रभारी और डीएसपी को व्यापक दिशा -निर्देश दिया गया है.