जमशेदपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे आगामी 13 जून को चक्रधरपुर डिवीजन अंतर्गत राउरकेला-झाड़सुगुड़ा रेलखंड में होने वाले तकनीकी कार्यों को देखते हुए साढ़े छह घंटे का ट्रैफिक सह पावर ब्लॉक करने का निर्णय लिया है. इसको लेकर एस ई रेलवे के द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है.
साढ़े छह घंटे का पावर ब्लॉक
इस संबंध में दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी संजय घोष ने बताया कि 13 जून को राउलकेला-झाड़सुगुड़ा सेक्शन में सुबह 8:00 बजे से लेकर दोपहर 2:30 बजे तक पावर ब्लॉक किया जाएगा. इस दौरान कई पैसेंजर गाड़ियों को रद्द किया गया है. जबकि कुछ ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों में नियंत्रित किया जाएगा.
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
उन्होंने कहा कि 13 जून को टाटानगर से खुलने वाली 58111 टाटा इतवारी पैसेंजर को रद्द कर दिया गया है. जबकि 12 जून को इतवारी से खुलने वाली 58112 इतवारी टाटा पैसेंजर को भी रद्द कर दिया गया है.