जमशेदपुरः कोरोना को लेकर लॉकडाउन में टाटानगर आरपीएफ की ओर से गरीब मजदूरों को लगातर भोजन मुहैया कराई जा रहा है. वहीं आरपीएफ ने गरीबों को खिलाए जाने वाले खाने के मैन्यू में बदलाव करते हुए उन्हें डिनर में पूड़ी और सब्जी के साथ मिनरल वाटर दिया गया है. आरपीएफ पोस्ट के पोस्ट के प्रभारी ने बताया कि पोस्ट के सभी जवान और पदाधिकारी अपने सहयोग से गरीबों को खाना खिला रहे हैं.
देश मे लॉकडाउन के दौरान सरकार व प्रशासन की ओर से गरीब मजदूरों को खाने की व्यवस्था की गई है. कई सामाजिक संस्थाओं के साथ कई एजेंसियां भी गरीबों को भोजन मुहैया करा रही हैं. इधर जमशेदपुर में टाटानगर आरपीएफ ने लॉकडाउन के शुरू होते ही स्टेशन परिसर में गरीबों को खाना खिलाया जा रहा है. गरीबों को खिलाई पूड़ी सब्जी और मिनरेल वाटर वहीं आरपीएफ द्वारा गरीबों को खिलाए जाने वाले खाना के मैन्यू में बदलाव करते हुए उन्हें डिनर में पूड़ी सब्जी दिया गया है और पीने के लिए मिनरल वाटर की बोतल दी गईं. टाटानगर स्टेशन परिसर में करीब 400 गरीबों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए रात का डिनर दिया गया है.
गरीबों को खिलाई पूड़ी सब्जी और मिनरेल वाटर ये भी पढ़ें-झारखंड में मिले 4 नये कोरोना पॉजिटिव केस, बाबानगरी में भी कोरोना की दस्तक
टाटानगर आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी एम के साहू ने बताया है कि आरपीएफ की ओर से गरीबों को लगातर खिचड़ी और चावल दाल खिलाया जा रहा था, लेकिन खाने के स्वाद में बदलाव लाने के लिए डिनर में जमशेदपुर में गरीबों को पूड़ी सब्जी दिया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि टाटानगर आरपीएफ के जवानों और अधिकारियों के सहयोग से गरीबों को खाना खिलाया जा रहा है. जिसके तहत 400 गरीबों को डिनर का खाना दिया गया है. प्रयास है जब तक लॉकडाउन रहेगा टाटानगर आरपीएफ पोस्ट गरीबों के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाती रहेगी.