जमशेदपुरः महापर्व छठ पूजा (Mahaparv Chhath Puja) के दौरान लोगों को आने-जाने में परेशानी नहीं हो. इसको लेकर साउथ ईस्टर्न रेलवे ने संभावित यात्रियों की भीड़ को देखते हुए संतरागाछी और पटना के बीच पूजा स्पेशन ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. रेलवे ने इसको लेकर गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी है.
यह भी पढ़ेंःटाटानगर रेलवे स्टेशन में जल्द मिलेंगी ये सुविधाएं, चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम के साथ हुई बैठक
महापर्व छठ पूजा के दौरान रेल यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है. इस अतिरिक्त भीड़ को परेशानी नहीं हो. इसको लेकर साउथ ईस्टर्न रेलवे ने एक जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. पूजा स्पेशल ट्रेन एक ट्रिप संतरागाछी और एक ट्रिप पटना से चलेगी. ट्रेन संख्या 08109 संतरागाछी-पटना स्पेशल ट्रेन 28 अक्टूबर को संतरागाछी रेलवे स्टेशन से दिन के 2ः55 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 10ः30 बजे पटना पहुंचेगी.
वहीं, ट्रेन संख्या 08110 पटना-संतरागाछी स्पेशल ट्रेन 29 अक्टूबर को पटना जंक्शन से सुबह 11ः30 बजे खुलेगी और अगले दिन अहले सुबह 4ः20 बजे संतरागाछी पहुंचेगी. इस ट्रेन में सेकेंड एसी के दो कोच, थर्ड एसी के तीन कोच, स्लीपर के 12 कोच और सामान्य श्रेणी के 3 कोच का समायोजन किया गया है. यह ट्रेन खड़गपुर, टाटानगर, पुरुलिया, मुरी, रांची और लोहरदगा स्टेशनों पर रूकते हुए आएगी और जाएगी.