झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुरः बीजेपी नेता की हत्या पर राजनीति, विधायक के संरक्षण में हैं अपराधीः रघुवर दास - जमशेदपुर में बीजेपी नेता प्रकाश यादव की हत्या

जमशेदपुर में मंगलवार रात को अंधेरे में घर से बुलाकर अधिवक्ता प्रकाश यादव की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है. जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में भूचाल आ गया है. जहां पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने वर्तमान विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक अपने इर्द-गिर्द नवग्रह रूपी भूमि माफियाओं को संरक्षण देते हैं.

murder of BJP leader Prakash Yadav
बीजेपी नेता की हत्या पर राजनीति

By

Published : Jul 22, 2020, 9:03 PM IST

जमशेदपुर: बिरसानगर जोन नंबर-1B में मंगलवार रात बीजेपी नेता और अधिवक्ता प्रकाश यादव की गला रेतकर हत्या कर दी गई. पैदल आए तीन अपराधियों ने बीजेपी नेता को घर से बुलाकर चाकू और धारधार हथियार से उनकी हत्या कर दी. परिवार के लोगों का कहना है कि बिरसानगर में सरकारी जमीन को भू-माफिया बेच रहे हैं. जिसका विरोध प्रकाश यादव कर रहे थे, इसको लेकर प्रकाश यादव को कई बार जान से मारने कि धमकी भी मिल रही थी.

बीजेपी नेता और अधिवक्ता प्रकाश यादव के मौत की सूचना मिलते ही बीजेपी नेताओ में आक्रोश देखा जा रहा है. जहां पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, जिला अध्यक्ष समेत पार्टी के कई बड़े नेता मृतक के घर पहुंचे. उनके परिवार के लोगों को आश्ववासन दिया कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी. वहीं इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने घटनास्थल का भी निरीक्षण किया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-पलामू: कुएं में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत, इलाके में मातम

रघुवर दास ने इलाके के विधायक सरयू राय पर आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक के संरक्षण में जिस अपराधी ने इस घटना को अजाम दिया है. उन लोगों पर कड़ी कारवाई होनी चाहिए. साथ ही जिला पुलिस को 48 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो पार्टी सड़क पर उतर कर उग्र आदोलन करेगी.

वहीं इस मामले में जिला पुलिस ने अब तक चार लोगों को हिरासत में लिया है. जिनमें विधायक सरयू राय के पार्टी भारतीय जन मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अमुल्य कर्मकार, गौतम घोष, संतोष सैंडल और गुलाब दास को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं घर से महज कुछ ही दूरी पर स्थित हरि मंदिर में बीजेपी नेता की निर्मम हत्या की जाती है और फिर अपराधी आराम से फरार हो गए. इस पूरे मामले में पुलिस टीम बना कर जांच कर रही है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details