झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर में मॉब लिंचिंग की घटना टली, पुलिस का दिखा क्विक एक्शन - मॉब लिंचिंग

जमशेदपुर परसुडीह थाना क्षेत्र में पुलिस की तत्परता से मॉब लिंचिंग की घटना घटने से बच गई. ग्रामीणों ने एक बच्ची से छेड़खानी के आरोप में एक युवक को पकड़ जमकर उसकी पिटाई करने लगे. जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों से उसे छुड़ाया और अस्पताल लेकर आई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Aug 25, 2019, 8:18 PM IST

जमशेदपुर: परसुडीह थाना क्षेत्र में पड़ोस में रहने वाली आठ वर्षीय बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने वाले युवक को पुलिस ने भीड़ का शिकार होने से बचाकर गिरफ्तार कर लिया है. अगर पुलिस मौके पर नहीं पहुंचती तो मॉब लिंचिंग की घटना से इनकार नहीं किया जा सकता.

अस्पताल में आरोपी

पुलिस की तत्परता
मामले में परसुडीह थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार युवक के खिलाफ पीड़िता की मां ने मामला दर्ज किया था. जिसके बाद युवक फरार था. आक्रोशित लोगों ने युवक को भागते देख उसे पकड़ा था, लेकिन पुलिस की तत्परता से बड़ी घटना को रोका गया.

कब की है घटना
मामले में पीड़िता की मां के बयान पर महावीर मुंडा के खिलाफ उसकी बच्ची के साथ अश्लील हरकरत करने का मामला 25 अगस्त की सुबह दर्ज की गई. दर्ज मामले के अनुसार घटना 13 अगस्त की है.

ये भी पढ़ें-सीएम रघुवर दास ने किए अरुण जेटली के अंतिम दर्शन, दी भावभीनी श्रद्धांजलि

युवक फरार हो गया
घटना की जानकारी मिलने के बाद बस्तीवालों में आक्रोश था. इस दौरान आरोपी युवक को स्थानीय लोगों ने देख उसे दौड़ाकर पकड़ा और उसका पैर बांध दिया. देखते ही देखते भीड़ जमा होने लगी और आरोपी युवक की पिटाई करने लगे. पुलिस को तत्काल सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच युवक महावीर मुंडा को भीड़ से बचाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंची है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details