झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर में लूट छिनतई सहित तीन मामलों का उद्भेदन, 6 अपराधी गिरफ्तार - robbery in jamshedpur

जमशेदपुर पुलिस ने शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अंजाम दी गईं तीन वारदातों का खुलासा किया है. इन सभी मामलों के 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

criminals arrested in Jamshedpur
जमशेदपुर में 6 अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Feb 5, 2022, 9:01 AM IST

Updated : Feb 5, 2022, 2:13 PM IST

जमशेदपुर:शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में अंजाम दी गईं कई वारदातों का पुलिस ने खुलासा किया है. इन सभी मामलों के 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी मोबाइल, स्कूटी की चेचिस और चोरी की गई बाइक बरामद की गई है.

ये भी पढे़ं- जमशेदपुर के महतो पाड़ा रोड में कपड़ा गोदाम में आग, लाखों की संपत्ति राख

तीन मामलों का खुलासाःइस सबंध में एसएसपी डॉ. तमिल वाणन ने बताया कि जमशेदपुर में 12 जनवरी को ओलीडीह थाना क्षेत्र में एक बाइक चोरी हुई थी. उसके बाद 15 जनवरी को आजादनगर थाना क्षेत्र के केरला पब्लिक स्कूल के बगल में मेडिकल दुकान चलाने वाले हाजी अलीहक नामक व्यक्ति के साथ लूटपाट की घटना हुई थी. उसी क्रम में 19 जनवरी को बोड़ाम थाना क्षेत्र के डिमना लेक के पास अपराधी मोहम्मद रियाज के साथ गोलीबारी की घटना हुई थी. इस मामले मे वह गंभीर रूप से घायल हुआ था. पुलिस ने इन तीनों मामलों का खुलासा कर दिया है. इन तीनों केस में 6 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं.

देखें वीडियो

पुलिस टीम का गठन कर कार्रवाईःएसएसपी डॉ. तमिल वाणन के अनुसार इस सभी मामलों को देखते हुए पुलिस की एक टीम का गठन किया गया था. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में उलीडीह हयातनगर का रहने वाला मो. रियाज खान, शाहिद अली उर्फ काला बाबू, बिरसानगर थाना क्षेत्र के जोन नंबर 6 बी का सूरज लोहार, शाहिद जेवियर्स, सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह का विकास सिंह उर्फ विकेश और सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह का कुंदन सिंह शामिल हैं.

चोरी की बाइक से लूट की वारदातःएसएसपी डॉ. तमिल वाणन ने बताया कि 12 जनवरी को जिस बाइक की चोरी की गई थी. उसी बाइक से इन बदमाशों ने 15 जनवरी को लूट की घटना को अंजाम दिया था. जो भी बदमाश इस लूटकांड मे शामिल थे वे सभी अपराधी बोड़ाम थाना क्षेत्र के डिमना लेक के पास हुए गोलीबारी की घटना में भी शामिल थे. उन्होंने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार बदमाशों में रियाज खान और शाहिद अली इसके पहले भी जेल जा चुके हैं. रियाज को पुलिस ने हत्या के मामले में 13 नवंबर 2018 को जेल भेजा था. एसएसपी के अनुसार रियाज ने अपने भाई के साथ मिलकर शेख रब्बानी की हत्या की थी फिलहाल उस मामले में वह जमानत पर है.

Last Updated : Feb 5, 2022, 2:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details